Raja Murder Case: सोनम के भाई ने कहा-हमने सारे रिश्ते तोड़े, हत्यारी बहन को फांसी दिलवाने खुद लडूंगा केस

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Raja Murder Case: सोनम के भाई ने कहा-हमने सारे रिश्ते तोड़े, हत्यारी बहन को फांसी दिलवाने खुद लडूंगा केस



Raja Murder Case: सोनम के भाई ने कहा-हमने सारे रिश्ते तोड़े, हत्यारी बहन को फांसी दिलवाने खुद लडूंगा केस

इंदौर

मेघालय पुलिस ने राजा मर्डर केस में मंगलवार को सोनम और राज समेत 5 आरोपियों गिरफ्तार किया था। इन्हें शिलॉन्ग लाया गया है। सभी आरोपियों को 11 जून कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने अदालत से इनकी रिमांड मांगी। जिसके बाद कोर्ट ने सोनम समेत सभी आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। रिमांड पर लेने के बाद मेघालय पुलिस आरोपियों का आमना-सामना करा सकती है।

साथ ही सीन रीक्रिएशन भी कराएगी। इधर, सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने बुधवार को इंदौर में राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी से मुलाकात की। गोविंद राजा की मां के गले लगकर रोया और कहा कि सोनम ने गलती की, उसे सजा-ए-मौत होनी चाहिए। गोविंद ने राजा की मां उमा देवी से बातचीत में अपनी बहन सोनम की करतूत पर शर्मिंदगी और गुस्सा जाहिर किया, उसने कहा कि खुद केस लडूंगा और अपनी हत्यारी बहन को फांसी दिलवाऊंगा।

पहले किया था इनकार

गोविंद ने उमा देवी को बताया कि गाजीपुर में सोनम से उसकी सिर्फ दो मिनट की मुलाकात हो पाई, क्योंकि पुलिस मिलने नहीं दे रही थी। इसी बीच गोविंद ने अपनी बहन सोनम से पूछा, क्या तेरा इस हत्याकांड में हाथ है?' सोनम ने पहले इनकार किया, लेकिन जब गोविंद ने दबाव डाला और कहा कि तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुमर्मी और राज कुशवाह ने अपना गुनाह कुबूल लिया है तो सोनम नजरें नीची हो गई।

शिलॉन्ग पुलिस ने किए ये 3 दावे

1. शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने कहा कि राज के साथी तीनों सुपारी किलर्स ने कबूला है कि सोनम 22 मई को शिलॉन्ग पहुंच गई थी। राजा को मारने का प्लान ए इसी दिन का था। इसके लिए सोनम ने तय किया था कि वह राजा को पहाड़ पर ले जाएगी।
2. शिलॉन्ग पुलिस ने दावा किया कि तीनों किलर्स भी वहां मौजूद होंगे। इसी बीच सेल्फी लेने के बहाने वो राजा को खाई में धक्का दे देगी। लेकिन, बारिश और अंधेरा होने के कारण प्लान ए कैंसिल करना पडा।
3. पुलिस ने बताया कि प्लान ए के बाद प्लान बी पर काम किया। इसमें अगले दिन राजा को पहाड़ पर ले जाकर मार दिया। हत्या के बाद सभी आरोपी क्राइम सीन से 11 किमी दूर इकट्ठा हुए थे।

इंदौर को कलंकित किया उसने : मंत्री

इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बच्चों को पढ़ाना-लिखाना अच्छी बात है, पर संस्कार देना जरूरी है। बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं। सोनम के इस घटनाक्रम ने इंदौर को कलंकित कर दिया है। बच्चों में संस्कार हों तो ऐसा नहीं करेंगे।

सोनम ने मेघालय पुलिस को बताई पूरी कहानी

सदर पुलिस स्टेशन में एसआईटी की पूछताछ के दौरान सोनम रघुवंशी ने राजा रघुवंशी की हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल की। अधिकारियों ने महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद उससे पूछताछ की। सोनम ने सुनियोजित अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की है। सोनम ने मेघालय पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में यह कबूल किया कि उसने ही पति राजा को मरवाया था। बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड से पर्दा उठाने के लिए मेघालय पुलिस ने इस जांच को 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया गया था। पुलिस ने बताया कि सोनम ही राजा को मारने के लिए हनीमून के बहाने ही शिलांग ले गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ