मड़वास में दो दिनों तक बिजली रहेगी बंद
सीधी/मड़वास
सीधी जिले के मड़वास सब स्टेशन अंतर्गत आने वाले सभी फीडरों की लाइट बंद रहेगी यह आदेश मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सीधी के अधीक्षण अभियंता द्वारा दिया गया है उनके द्वारा पत्र जारी करते हुए बताया गया कि 132/ 33 KV 50 MVA सबस्टेशन मड़वास में दिनांक 12 जून दिन बुधवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक एवं 13 जून 2025 दिन शुक्रवार को सुबह9:00 से 10 बजे तक एयर रिलीज किया जाना प्रस्तावित है जिसके कारण 33 केवी कमचढ़ ,33 के वी कुसमी एवं 33 के वी मड़वास उप केंद्र से संबंधित समस्त गांव के विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

0 टिप्पणियाँ