Sidhi News: रिश्ते के चाचा से दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, भागने से की मना तो हाथ तोड़ा और चेहरे को नोच डाला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: रिश्ते के चाचा से दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, भागने से की मना तो हाथ तोड़ा और चेहरे को नोच डाला



Sidhi News: रिश्ते के चाचा से दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, भागने से की मना तो हाथ तोड़ा और चेहरे को नोच डाला 


सीधी
सीधी जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक किशोरी, जिसे अपनी ही रिश्तेदारी में भरोसे का सहारा मिला था, उसी ने उस भरोसे को इस कदर रौंद डाला कि उसकी चीखें तक थम गईं। दो सालों से प्रेम प्रसंग में बंधी एक लड़की ने जब रिश्ते की मर्यादा और समाज की लाज के आगे झुकते हुए अपने प्रेमी के साथ भागने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं।

पीड़िता की मानें तो वह सुबह करीब 5:30 बजे घर के पीछे के हिस्से में प्रेमी के बुलावे पर गई थी। वहां आरोपी ने उस पर जबरदस्ती साथ चलने का दबाव बनाया। इनकार करने पर पहले उसका हाथ मरोड़ा और तोड़ दिया, फिर औजार से उसके कान पर वार कर दिया। चेहरे को नाखून से नोच-नोच कर लहूलुहान कर डाला। लुहलुहान देख कर परिजनों ने सेमरिया अस्तपाल ले गए इसके बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,
इस पूरी घटना को लोकलाज के डर से परिजनों ने छुपाए रखा। मगर जब बेटी की हालत बिगड़ी, तो पुलिस को सूचना दी गई। सेमरिया थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने स्वयं जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी।

इनका कहना है 

पीड़िता के परिजन ने बताया की हम लोग सो रहे थे हल्ला हो रहा था तो हमने बीवी से बोला देखो हल्ला हो रहा है बीवी नहीं गई हम स्वयं गए तो लड़की का चेहरा समझ में नहीं आ रहा था इसके बाद सेमरिया अस्पताल में ले गया और थाना सेमरिया में शिकायत की इसके बाद सेमरिया अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जब लड़की होस में आई तो पूछने पर बताई की हमको चाचा उठा कर ले गया और बोला कि चलो भाग चलते हैं,हमने मना कर दिया इसके चलते हमारा यह हाल कर दिया, और सिर में पेट्रोल भी डाल कर माचिस मार रहा था तो हमने छुड़ा कर फेंक दिया,दांत और हाथ टूटा है।

पीड़िता के परिजन


एक रजक परिवार की लड़की है उसका दूसरे गांव के लड़के से फोन में बात चीत चल रही थी दोनों का चाचा भतीजी का रिश्ता है रात में लड़का गया और फोन कर बुलाया बोला चलो भाग चलते हैं लड़की मना कर दी,इसी को लेकर गाली गलौज और मारपीट की गई,गाली गलौज, मारपीट, धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है,लड़की का इलाज चल रहा है स्थिति ठीक है।


पुष्पेंद्र सिंह बघेल
थाना प्रभारी,सेमरिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ