मझौली में तालाब में डूबने से युवक की हुई मौत,पूरे क्षेत्र में पसरा मातम
मझौली
एक तरफ पूरे जिले के साथ साथ मझौली क्षेत्र में कजली तीज त्यौहार का खुशी मना रहे थे हर तरफ लोग एक दूसरे से मिलकर बधाई दे रहे थे वहीं अचानक मझौली नगर परिषद में मातम छा गया जब एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पूरा मामला
नगर परिषद मझौली अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 8 का है जहां तालाब में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को दोपहर लगभग 1 बजे सुनील पिता ज्वाला प्रसाद द्विवेदी 25 वर्ष घर से कुछ दूरी पर बने तालाब(सरग तलइया) में नहाने के लिए घुसा था जहां ज्यादा पानी होने के कारण युवक डूब कर अपनी जान गवां बैठा हाँलाकि उसको डूबता देख पास में ही बने घर के सदस्यों द्वारा हल्ला गुहार किया गया लेकिन बचाने के लिए कोई तालाब की गहराई में नही उतर सका। घटना की जानकारी मिलते ही मझौली थाना प्रभारी विशाल शर्मा मौके पर पहुँचे व अपने एक पुलिस जवान व ग्रामीण की मदद से लगभग आधे घण्टे की मशक्कत के बाद युवक की तलास कर उसे पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।जिसे स्थल पंचनामा तैयार कर पी एम के लिए मरचुरी लाया गया। सुनील की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

0 टिप्पणियाँ