मड़वास तहसीलदार राजेश पारस ने तहसील परिसर में किया ध्वजारोहण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास तहसीलदार राजेश पारस ने तहसील परिसर में किया ध्वजारोहण



मड़वास तहसीलदार राजेश पारस ने तहसील परिसर में किया ध्वजारोहण 


रवि शुक्ला,मझौली
मड़वास तहसीलदार राजेश पारस द्वारा देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों ने राष्ट्रगान की सुमधुर ध्वनि में शहीदों के बलिदानों को याद कर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन के प्रण को सुदृढ़ किया। तहसीलदार राजेश पारस ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनायें दी। नायब तहसीलदार डी के टोप्पो ने कहा कि राष्ट्रभक्ति की यह भावना हमारे प्रतीकों एवं भावनाओं के साथ-साथ हमारे कार्यों में भी परिलक्षित हो। हम अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा से निर्वहन करें।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद तहसीलदार राजेश पारस द्वारा मीसाबंदी स्व.रण बहादुर सिंह के घर जाकर उनकी पत्नी रुक्मणि सिंह को शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया,
इस अवसर पर नायब तहसीलदार डी के टोप्पो, प्रवाचक शिव बहादुर सिंह, मड़वास लोकसेवा प्रभारी आशीष मिश्रा,आर आई रामलाल सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप मिश्रा,पटवारी शिवम मिश्रा,शिवप्रताप सिंह,रितिक सेन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ