धौहनी विधायक के मुख्य आतिथ्य में दो दिवसीय फुटबाल टूनार्मेंट का हुआ समापन
रवि शुक्ला,मझौली
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला सीधी के तत्वावधान में एवं कृष्ण पाल सिंह (मोनू) महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला सीधी के संयोजन में शासकीय हायर सेकेंड्री विद्यालय गिजवार के खेल मैदान में 19 एवं 20 सितंबर को दो दिवसीय फुटबॉल टूनार्मेंट का आयोजन किया गया जिसका समापन समारोह 20 सितंबर को क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था जिसमें गिजवार टीम विजेता रही जबकि कुचवाही टीम उप विजेता बनी।
धौहनी विधायक ने क्षेत्रीय लोगों की मांग पर कहा की गिजवार बालक छात्रावास को नया भवन जल्द मिल सकता है, विद्यालय के लिए साइकिल स्टैंड विधायक निधि से जुलाई के पहले तक पूरा हो जाएगा, वहीं खेल मैदान पर बाउंड्री वॉल का टेंडर हो चुका है नवरात्रि तक में काम भी शुरू हो जाएगा ।
कार्यक्रम समापन के बाद एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विधायक एवम जिला अध्यक्ष सहित उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में देवकुमार सिंह चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष सीधी, चंद्रपाल सिंह उईके भाजपा जिला महामंत्री, मड़वास मंडल अध्यक्ष के के मिश्रा,निशांत मिश्रा भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष,डॉ यूके श्रीवास्तव,प्राचार्य गिजवार रामराज सिंह उईके, शैलेंद्र सिंह चौहान प्रभारी प्राचार्य पथरौला, चन्द्रप्रताप सिंह चंदू, रामशंकर गुप्ता जनपद सदस्य, राजधर पाण्डेय , अंशुमान तिवारी, योगेश मिश्रा, धीरज पाण्डेय, सचिव श्याम लाल केवट,डीके सिंह, अर्जुन सिंह, मोहन सिंह, धीरज मिश्रा मोनू, अभिषेक गुप्ता, रामकृष्ण सिंह, चंद्रमणि पांडेय सहित अन्य ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ