मिश्रा बस परिचालक के साथ सरहंगो ने लाठी,डंडे, पत्थर से की मारपीट,पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मिश्रा बस परिचालक के साथ सरहंगो ने लाठी,डंडे, पत्थर से की मारपीट,पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती


मिश्रा बस परिचालक के साथ सरहंगो ने लाठी,डंडे, पत्थर से की मारपीट,पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती



सीधी
जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवार्थ नौढिया में मिश्रा बस परिचालक के साथ 3 लोगों ने लाठी, डंडे, पत्थर से मारपीट की जिससे बस परिचालक अखिलेश मिश्रा , को गंभीर चोट आई है जिनका कुसमी अस्पताल में उपचार कराकर जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है ।
आपको बता दें मिश्रा ट्रेवल्स अपने निर्धारित समय सीधी से 3 बजकर 30 मिनिट में कुसमी की ओर रवाना हुई जैसे ही कमछ के देवार्थ नौढिया में पुल के पास पहुंची 3 बाइक सवार युवकों ने बस रोकवाकर मारपीट की और मोबाइल पर्स टिकट कापी सब फाड़ कर ,पैसा लूट कर जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
बस चालक ने कुसमी थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए पुलिस को बताया की 25 सितंबर को शाम 6 बजे 3 लोग वीरेंद्र सिंह,विनोद सिंह,बबलू सिंह निवासी देवार्थ नौढिया एवम अन्य दो से तीन लोग बस रोकवाकर यह कहते हुए गाली गलौज और मारपीट करने लगे की किराया ज्यादा क्यों लिए हो और टिकट कापी फाड़ कर फेंक दिए ,पैसा लूट लिए,।कुसमी थाना की पुलिस ने बस चालक के शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है वहीं पीड़ित अखिलेश मिश्रा का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मिश्रा बस के एक और परिचालक ने बताया की राजवीर बस परिचालक छत्तू गुप्ता जो सीधी से कुसमी जाती है उसके द्वारा बस सरहंगों गुंडों से मारपीट करवाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ