सीधी
सिंगरौली नेशनल हाईवे एनएच-39 पर कल गुरुवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 3 गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कराया गया है। बताते चलें कि ये घटना उस वक्त घटी है जब आज 19 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री का बहरी में आगमन होना था और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से ठीक बाहर बोलेरो वाहन तेज रफ्तार में टेंट से लदे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराईं। इस दर्दनाक टक्कर में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत बाद में हुई, वहीं इस घटना में 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा शाम करीब 7:30 बजे का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोलेरो वाहन ग्राम जेठूला निवासी जगदीश जायसवाल के नाम से रजिस्टर्ड है। जगदीश जायसवाल ने बताया कि उनका बेटा प्रिंस जायसवाल बोलेरो लेकर घर से निकले थे, जिनके साथ दो लोग सवार थे हालांकि रास्ते में और लोग बैठते गए और वाहन में कुल छह लोग सवार हो गए।
काफी तेज रफ्तार में थी बोलेरो
को प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। सामने ट्रक सड़क किनारे खड़ा था जिसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए टेंट का सामान लदा था। अचानक हुए टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस सूचना दी।
जानकारी पाकर थाना प्रभारी बाहरी राजेश पांडे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं राहत बचाव कर में जुटे हुए हैं।
Sidhi Crime
हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलने पर हादसे के कुछ ही पलों बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीएम तहसीलदार टी आई रैंक के अधिकारियों से कार्यक्रम पुलिस छावनी से तब्दील नजर आया।
Sidhi Crime
मृतकों में शोयब खान पिता शाहिद खान 18 वर्ष निवासी राहतगढ़, मुख्यमंत्री की सभा के लिए टेंट लेकर आया था। गीता जायसवाल पति रघुनाथ जायसवाल 55 वर्ष निवासी जेठुला। धर्मेन्द्र जायसवाल पिता 24 वर्ष निवासी जेठुला। घायलों में अजय जायसवाल पिता जगदीश जायसवाल 20 वर्ष प्रिंस जायसवाल पिता जगलाल जायसवाल 20 वर्ष, बालकृष्ण जायसवाल पिता बाबूलाल जायसवाल 30 वर्ष सभी निवासी ग्राम जेठुला के बताएं जा रहे हैं।
CM मोहन यादव ने कार्यक्रम किया रद्द
कार्यक्रम स्थल के पास हुए दुखद घटना पर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री ने दुख प्रकट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा की
सीधी में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है।
दुर्घटना में घायलों को उपचार और प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है।
इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति के कारण मैंने कल सीधी और रीवा में आयोजित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

0 टिप्पणियाँ