सीधी: जीएसटी टीम ने बत्रा ट्रांसपोर्ट में मारा छापा,व्यापारियों में मचा हड़कंप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: जीएसटी टीम ने बत्रा ट्रांसपोर्ट में मारा छापा,व्यापारियों में मचा हड़कंप


सीधी: जीएसटी टीम ने बत्रा ट्रांसपोर्ट में मारा छापा,व्यापारियों में मचा हड़कंप

सीधी, 

शहर में सब्जी मंडी के समीप संचालित बत्रा ट्रांसपोर्ट में आज दोपहर सतना की तीन सदस्यीय जीएसटी टीम द्वारा छापा मारा गया। ट्रांसपोर्ट में मौजूद जीएसटी टीम द्वारा अपनी कार्रवाई में कागजों की जांच-पड़ताल की जा रही है। जीएसटी टीम की चल रही कार्रवाई के कारण खबर लिखे जाने तक यह खुलासा नहीं हो सका कि जांच में क्या सामने आया। फिर भी यह माना जा रहा है कि टैक्स चोरी के चलते ही जीएसटी टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। जीएसटी की तीन सदस्यीय टीम द्वारा दस्तावेजों को काफी बारीकी के साथ खंगाला जा रहा है। जीएसटी टीम की जांच पूरी होने के बाद भी यह स्पष्ट हो पाएगा कि उसको टैक्स चोरी का एंगल जांच में सामने आया कि नहीं। फिर भी चर्चा है कि बत्रा ट्रांसपोर्ट में टैक्स चोरी की आंशका में ही जीएसटी की तीन सदस्यीय टीम सतना से आज पहुंची और ट्रांसपोर्ट में अपनी जांच कार्रवाई शुरू की। जिस समय जीएसटी की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई बत्रा ट्रांसपोर्ट में की गई उस दौरान यहां कई ट्रक माल से लोड खड़े थे। ट्रकों से सामानों की

अनलोडिंग का काम किया जा रहा था। जीएसटी टीम द्वारा यहां कार्रवाई शुरू करने के साथ ही खड़े ट्रकों से अनलोडिंग का काम भी रुक गया। ट्रांसपोर्ट के बाहर खड़े ट्रकों में लोड सामानों की जांच का काम भी जीएसटी टीम द्वारा किया जाएगा। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि ट्रांसपोर्ट में आने वाले सामानों के साथ कौन की वैध रसीदें एवं सामानों से संबंधित रसीदें ट्रांसपोर्ट में पहुंचती हैं। जीएसटी टीम की जांच जिस तत्परता के साथ बत्रा ट्रांसपोर्ट में शुरू हुई उसके बाद से बड़े व्यापारियों में काफी हडकंप की स्थिति देखी जा रही है। उन्हें अंदेशा है कि टीम द्वारा अन्य प्रतिष्ठानों में जांच की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ