सीधी से बड़ी खबर : छात्र का गोरियरा बांध में मिला शव, इलाके में पसरा मातम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी से बड़ी खबर : छात्र का गोरियरा बांध में मिला शव, इलाके में पसरा मातम



सीधी से बड़ी खबर : छात्र का गोरियरा बांध में मिला शव, इलाके में पसरा मातम  



सीधी। जिले में स्थित गोरियरा बांध में छात्र का शव मिला दर्दनाक खबर की जानकारी मिलते पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया, मिली जानकारी अनुसार क्रमांक 1 का छात्र कन्हैया कुमार गौतम निवासी ग्राम पंचायत जमोड़ी की लाश आज गोरियरा बांध में मिली जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
Crime news 
सीधी क्रमांक 1 के छात्र कन्हैया कुमार गौतम के गोरियरा बांध में डूबने की खबर, दोस्त की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ की टीम गोरियरा बांध के पानी में डूबे छात्र की तलाश में जुटी, बांध में मौके पर मिला घटना की जानकारी मिलते ही बांध में सैकड़ो लोगो की भीड जमा हो गई.

बताया गया कि छात्र के दोस्त की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और घंटों की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। मौके पर छात्र का स्कूल बैग और कपड़े मिला घटना के कारणों की जांच जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ