धनतेरस, दीपावली पर उत्कर्ष टीवीएस मड़वास में विशेष ऑफर के साथ,नकद पुरस्कार
रवि शुक्ला,मझौली
सीधी जिले के मझौली ब्लॉक अंतर्गत उत्कर्ष टीवीएस मड़वास में त्योहारी सीजन के चलते मोटरसाइकिल की बिक्री में भारी उछाल देखा जा रहा है। धनतेरस, दीपावली और छठ जैसे पर्वों के कारण शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है,जिसका उत्कर्ष टीवीएस द्वारा दिए जा रहे आकर्षक ऑफर्स का लोग जमकर लाभ उठा रहे हैं.उत्कर्ष टीवीएस के संचालक रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई हालिया कमी से ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। अब बाइक खरीदने पर 4,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
उन्होंने बताया कि इस छूट के कारण ग्राहकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और त्योहारों से पहले ही बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. त्योहारों के अवसर पर नई बाइक खरीदना शुभ माना जाता है, जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह है.
उन्होंने कहा की धनतेरस के दिन 74 मोटर साइकिल और 19 अक्टूबर को 27 मोटरसाइकिल की बिक्री हुई है हमें ऐसा लगता है की दीपावली के दिन लगभग 150 मोटर साइकिल की बिक्री हो सकती है.
शोरूम पर ग्राहकों की लगातार आवाजाही जारी है और टीवीएस की सभी मोटर साइकिल एजेंसी में उपलब्ध है, कई मॉडल्स की बुकिंग भी लोग पहले से कर रहे हैं. व्यापारी वर्ग भी आने वाले दिनों में बिक्री के नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद कर रहा है. कुल मिलाकर, उत्कर्ष टीवीएस मड़वास में इस त्योहारी सीजन में टीवीएस मोटरसाइकिल की बिक्री पूरी तरह से रफ्तार पर है.
संचालक रमाकांत उपाध्याय ने बताया की सभी गाड़ियों में लगभग 4 हजार रुपए से 15 रुपए तक की कमी आई है. वहीं ग्राहकों को भी अपने तरफ विशेष छूट दी जा रही अगर कोई ग्राहक नकद में टीवीएस की कोई गाड़ी लेता है तो उसे नकद पुरस्कार अलग से दिया जाएगा, उन्होंने कहा की हमारे पास सभी प्रकार के वाहनों का स्टॉक रंग व वैरायटी में उपलब्ध है. श्री उपाध्याय ने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा की इस शानदार जीएसटी कटौती का फायदा उठा सकते हैं. सभी गाड़ियों के रेट में कमी आई है, जैसे रेट कम हुआ है तो इंश्योरेंस रजिस्ट्रेशन में भी आपको बेनिफिट मिलते हैं. साथ ही धनतेरस दीपावली को लेकर और भी कई सारे आकर्षक ऑफर व गिफ्ट दिए जा रहे हैं. साथ ही हमारे यहां मिनिमम डाउन पेमेंट में फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है।

0 टिप्पणियाँ