सीधी अजब है गजब है: बीच सड़क में हैण्ड पम्प को हटाने के बजाय खोद दिया बड़ा गड्ढा,ग्रामीण हो रहे परेशान
सीधी
सीधी जिला अपने आप मे अजब एवं गजब है,सीधी जनपद के ग्राम पंचायत डोल कोठार का मामला सामने आया है जहाँ बैगा बस्ती में 600 मीटर की सड़क पीएम जनमन योजना के तहत बनाई गई है लेकिन बीच सड़क में हैण्ड पम्प को हटाने के बजाय बड़ा गड्ढा खोद दिया गया है जिसके चलते यहां के स्थानीय लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर स्थित डोल कोठार ग्राम पंचायत में 35 से 40 घरों की बैगा जनजाति के लोग निवास करते हैं, यहां के लिए पीएम जनमन योजना के तहत 600 मीटर सड़क का निर्माण मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना ठेकेदार मेसर्स गणेश प्रताप सिंह नंदनवन डैनिहा के द्वारा 34.79 लाख की लागत से 3 जुलाई 2024 को निर्माण कार्य शुरू किया गया जो 2 जुलाई 2025 को कार्य पूर्ण कर दिया गया है। यहां सबसे बड़ी लापरवाही यह सामने आई कि 35 से 40 घरों की बैगा बस्ती है यहां अभी तक नल जल योजना नही पहुच सकी है जिसके चलते एक हैंडपंप ही बैगा जनजाति के लिए सहारा था लेकिन जब सड़क बनी तो उसको किनारे करने के बजाय बीच सड़क के चारो ओर गड्ढा कर सड़क को पूरा कर दिया गया। अब यहां के ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जब सड़क बन रही थी तभी ग्रामीणों द्वारा आवाज उठाई गई थी कि हैंडपंप को दूसरी जगह खोद दिया जाय लेकिन निर्माण एजेंसी व ठेकेदार मांगो को अनसुना कर दिया जिसके चलते यहां लोग इस गड्ढे में हादसे का शिकार भी होते रहते हैं,बुजुर्गों,महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है पानी के लिए पहले गड्ढे में उतरना पड़ता है फिर उसको लेकर ऊपर चढ़ना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है कि सड़क से हैंडपंप को हटाकर दूसरी जगह ब्यवस्थित कराया जाय जिससे लोगो को पानी लेने में आसानी हो सके।

0 टिप्पणियाँ