मडवास राजघराने में आयोजित हुआ दशहरा मिलन समारोह,वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ राज गद्दी पूजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मडवास राजघराने में आयोजित हुआ दशहरा मिलन समारोह,वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ राज गद्दी पूजन



मडवास राजघराने में आयोजित हुआ दशहरा मिलन समारोह,वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ राज गद्दी पूजन


रवि शुक्ला,मझौली

सदियों से चली आ रही राजघराने की परम्परा अनुशार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजया दशमी पर्व के अवसर पर मड़वास राजमहल में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया
 इस उपलक्ष्य में आम जनमानस, क्षेत्रवासी सहित दूर दूर से लोग आकर इस मिलन समारोह में शामिल हुए, बीते दिन मडवास गढ़ी में विशाल दशहरा मिलन समारोह बड़े धूम धाम के साथ आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान मडवास राजघराने की प्राचीन गद्दी तथा किले के समस्त शस्त्रों का राजपुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया गया पूजन पश्चात दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम हेतु मडवास रियासत के अंतर्गत आने बाले सभी गांव समेत पुरे जिले के साथ साथ छत्तीसगढ़,रीवा सहित अन्य जिलों से समारोह में पहुंचे,यहां तक कि क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि एवं अन्य कई क्षेत्रीयजन राजा साहब मडवास से दशहरा मिलन के लिए मडवास गढ़ी पहुचे साथ ही राजा साहब मडवास अभ्युदय सिंह का श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया विदित हो की यह परम्परा मडवास राजघराने की राज तंत्र से चली आ रही है, जहा पीढी दर पीढी क्षेत्रवासी अपने राजा को पुष्पगुच्छ और श्रीफल से अभिनन्दन करते है। अभ्युदय सिंह,राज भईया ने बताया की दशहरा मिलन समारोह की परंपरा रियासत काल से चली आ रही है,आज भी जनता व राज परिवार के बीच के प्रेम में कमी नहीं आई है। जिसके चलते आज भी दूर दराज क्षेत्रों से लोग मिलने के लिए आते रहते हैं। यह समारोह आपसी सद्भावना और प्रेम का प्रतीक के रूप में दिखाई देता है सभी के चेहरों पर खुशी दिखाई देती है,जिससे काफी अच्छा महसूस होता है साथ ही क्षेत्र की संस्कृति की झलक भी दिखाई देती है।
 अभ्युदय सिंह राज भईया ने सभी क्षेत्रवासियों को दहशरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा की विजया दशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है। आपको बता दें की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गढ़ी मडवास में क्षेत्रवासियों के लिए विशाल विशेष स्वल्पाहार तथा दशहरे के दिन खाए जाने बाले पान की भी विशेष व्यवस्था को गई थी
दशहरा मिलन समारोह में गढ़ी मडवास में पहुचने बाले प्रमुख जनो में धौंहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, आनंद सिंह शेरगाँव, विदेश सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, लालमणि पांडेय मझिगवां,शिवेंद्र सिंह अकौना , संतोष तिवारी पूर्व सरपंच दादर, एडवोकेट पवन तिवारी ,डॉ राकेश तिवारी, विजय सिंह मझिगवा,शिवप्रसाद मिश्रा, मड़वास थाना प्रभारी भूपेश वैश्य,रणमत सिंह कुसमी, बृजेंद्र कोरी एसडीओ कुसमी, संतोष निगम मझौली,महेंद्र सिंह गौतम, राजेन्द्र सिंह राजपूत जेई मड़वास, चंद्रमणि पांडे,रोहिणी रमन मिश्रा, इंद्रप्रकाश छोटे गुप्ता, के.के मिश्रा मंडल अध्यक्ष ,संदीप द्विवेदी टिकरी, तिलक राज सिंह टिकरी, विनय मिश्रा टिकरी,रामभजन जायसवाल, गुड्डू श्रीवास्तव,पवन सिंह, लवकेश सिंह मड़वास,नीतीश पांडेय सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ