सीधी : कक्षा 9वीं-10वीं के विद्यार्थियों के लिए गणित एवं विज्ञान ओलम्पियाड का ऐलान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी : कक्षा 9वीं-10वीं के विद्यार्थियों के लिए गणित एवं विज्ञान ओलम्पियाड का ऐलान


सीधी : कक्षा 9वीं-10वीं के विद्यार्थियों के लिए गणित एवं विज्ञान ओलम्पियाड का ऐलान


तार्किक सोच और नवाचार को मिलेगा नया मंच, आकर्षक पुरस्कार भी तय


सीधी

  विद्यार्थियों में तार्किक सोच, समस्या समाधान क्षमता एवं नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने के साथ ही विश्लेषणात्मक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से गणित एवं विज्ञान विषय में ओलम्पियाड का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी चिकित्सा, तकनीकी एवं नवाचार के क्षेत्र में अग्रसर हो सकेंगे तथा उनमें प्रयोगात्मक सोच का विकास होगा।

  इस आयोजन में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। विद्यार्थी गणित या विज्ञान में से किसी एक विषय अथवा दोनों विषयों में भाग ले सकते हैं।

परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया

प्रथम चरण की परीक्षा विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर तथा द्वितीय चरण की परीक्षा संभाग स्तर पर आयोजित की जाएगी।

पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार रूपये 51000, द्वितीय रूपये 31000, तृतीय रूपये 21000 तथा दो सांत्वना पुरस्कार रूपये 11000 प्रत्येक निर्धारित किए गए हैं।

  डॉ. सुजीत कुमार मिश्र, एपीसी (रमसा) ने बताया कि ओलम्पियाड में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के नाम की प्रविष्टि विद्यालय प्राचार्य द्वारा 10 नवम्बर 2025 तक विमर्श पोर्टल के प्राचार्य लॉगिन पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से की जानी है। प्रश्नपत्र में तार्किक क्षमता एवं अधिगम स्तर के अनुरूप प्रश्न शामिल होंगे। इसमें कक्षा 8वीं के आधार पर तार्किक दक्षता, कक्षा 9वीं के पाठ्यक्रम से 60 प्रतिशत तथा कक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम से 40 प्रतिशत प्रश्न रहेंगे। पाठ्यक्रम केवल संदर्भ सामग्री के रूप में उपयोग होगा।

  जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने समस्त प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे कक्षा 9वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें भाग लेने के लिए प्रेरित करें। सहभागिता स्वैच्छिक है, परंतु इच्छुक विद्यार्थियों के नामों की प्रविष्टि 10 नवम्बर 2025 तक विमर्श पोर्टल में अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ