सीधी:सुधीर पांडेय के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट मामला : बेटे को पाकर माँ हुई भावुक,सीधी सांसद हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन
सीधी
सीधी जिले से सूरत मजदूरी करने गए युवक के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर बायरल हुआ था जिसके बाद युवक का मोबाइल बन्द आ रहा था जिससे परिजनों को अनहोनी की चिंता सता रही थी वह युवक आज सकुशल सीधी पहुँचा जहाँ उसके परिजन व सीधी सांसद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, युवक ने पहुँच कर पूरी घटना का बृतान्त बताया जिस पर सांसद ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।
सीधी जिले के बहरी थानांतर्गत नकझर गांव निवासी सुधीर पांडेय 5-6 पूर्व मजदूरी करने सूरत गए हुए थे, सुधीर पांडेय ने बताया की गोलू यादव के अंडर में काम करता था उसके पहले भोला यादव का अंडर में काम करता था फिर गोलू यादव के अंडर में काम करने लगा,चार पांच दिन की छुट्टी थी तो दोस्त कृष्णा यादव के साथ पुणे चला गया वहां जाते ही दोस्त कृष्णा यादव द्वारा कमरे में बंद करके पैर बांधकर मारपीट करने लगे और चाकू से वार कर रहे थे,हमे नही पता था था कि दोस्त ही ऐसा कृत्य करेगा,हमे मरवाने वाला भोला यादव था जिसने काम छोड़ने पर हमसे रंजिस रखता था, भोला यादव बनारस का रहने वाला है उसने कृष्णा यादव को जान से मारने को कहा था,अमित यादव उर्फ भोला यादव बनारस के रहने वाला है जबकि मारने वाला कृष्णा यादव उर्फ विजय यादव प्रयागराज का रहने वाला है। मारपीट की जानकारी जब मालिक को लगी तो किबाड़ खुलवाया और वहां से हमको दवाई कराने के लिए भेजा गया लेकिन वहां पुलिस में शिकायत होने के बाद उपचार होने की बात कही गई तब ये वहां से बिना उपचार कराए ही सीधी के लिए निकल पड़ा। वही अपने बेटे को पाकर माँ भावुक हो गई और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। पीड़ित का मेडिकल चेकअप भी कराया गया है।
जैसे ही सुधीर सीधी पहुचा तो सांसद आवास में सांसद डॉ राजेश मिश्रा, माँ और बहन इंतजार कर रहे थे जैसे ही यह पहुँचा तो वहां का माहौल गमगीन हो गया और सांसद ने पूरी घटना की जानकारी की और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की है वही पीड़ित को हर सम्भव चिकित्सकीय मदद और आर्थिक मदद करने की बात कही है वही ब्राह्मण समाज के राकेश दुबे ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग शाशन- प्रशासन से की है वही सभी से हर सम्भव मदद की अपील की गई है।
बहरहाल जिले में रोजगार को लेकर पलायन लोगो का जारी है लोग रोजगार करने अन्य राज्यो में जाते हैं और वहां से इस तरह की भयावह वीडियो बायरल होता हैं जिसके बाद लोगो की रूह कांप जाती है, वही सुधीर की वापसी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है अब देखना दिलचस्प होगा कि क्रूरता पूर्वक मारपीट करने वालो ओर किस प्रकार की कार्यवाही हो पाती है।

0 टिप्पणियाँ