नाबालिक हिंदू लड़की के साथ अधेड़ मुस्लिम ने की छेड़छाड़, मामला हुआ दर्ज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नाबालिक हिंदू लड़की के साथ अधेड़ मुस्लिम ने की छेड़छाड़, मामला हुआ दर्ज



नाबालिक हिंदू लड़की के साथ अधेड़ मुस्लिम ने की छेड़छाड़, मामला हुआ दर्ज



सीधी/मड़वास 
जिले के मड़वास थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक नाबालिक हिंदू लड़की के साथ लगभग 50 वर्षीय अधेड़ ने छेड़छाड़ किया है इस घिनौनी हरकत से पूरे मड़वास क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, चारो तरफ इसकी निंदा की जा रही है नाबालिक ने अपने परिजनों के साथ रिपोर्ट लिखाने मड़वास थाना पहुंची रिपोर्ट लिखवाते हुए नाबालिक ने बताई की शासकीय महाविद्यालय मड़वास में BA की प्रथम वर्ष में पढ़ाई करती हूं,कॉलेज से लौटते हुए पीड़िता ने बताया की आज समय सुबह करीबन 10 बजे मडवास कॉलेज गई थी, करीबन 12.00 बजे कॉलेज से वापस घर जा रही थी जैसे ही मड़वास बाजार में बबलू खान की दुकान के सामने पहुंची तो उसके द्वारा बोला गया की यहां आओ तब मैं मना की बोली कि घर जा रही हूँ. तो बोले कि मैं, तुम्हारे पापा को पहचानता हूँ, आओ सामान ले लो तब मैं उनकी दुकान में गई तो बोले कि अंदर जाकर जो सामान लेना है तो ले लो तो मैं बोली कि मुझे कोई सामान नहीं लेना है, तब बबलू खान मेरा हाथ पकड़ कर मुझे जबरदस्ती अंदर ले गया और मुझे गलत तरीके से छूने लगा हमने इसका विरोध की तो मेरा मोबाइल मेरे हाथ से छुडाकर प्लाइट मोड़ में डाल दिये, किसी तरह अपना मोबाइल छुडाकर बाहर भाग कर आई और अपने भाई को सूचना दी तब मेरे भैया मड़वास आया वहीं इस पूरे घटना की सारी बात अपनी मम्मी और भैया को बताई उसके बाद अपने भैया और मम्मी के साथ ही थाना रिपोर्ट करने आई .

आपको बता दें की बबलू खान खाद बीज के साथ जनरल आइटम की दुकान रखा हुआ है, उसी दुकान में यह घटना का अंजाम दिया है, बाजार के व्यापारियों ने दबी जुबान यह भी कह रहे हैं की यह व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है इसको कड़ी सजा मिलनी चाहिए. पीड़िता के फरियाद के अनुसार खाद बीज और जनरल आइटम की दुकान में इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी की दुकान में ही रिहायशी मकान भी है जहां वह और उसका परिवार रहता भी है वहीं दुकान बड़ी दो कमरे की है उसी में घटना को अंजाम दिया है।


घटना की जानकारी मिलते ही थाना पहुंचा हिंदू संगठन 


निंदनीय घटना पूरे मड़वास क्षेत्र के साथ साथ पूरे जिले में आग की तरह फैल गई जैसे ही घटना जानकारी हिंदू संगठन को हुई तो मड़वास थाना पहुंच कर कड़ी कार्यवाही करने की माग की गई,हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया की यह घटना निंदनीय है आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि पुनः इस तरह की घिनौनी हरकत न करे।


 मामला दर्ज, आरोपी हिरासत में

मड़वास थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, आरोपी के खिलाफ धारा 173 बी एन एस एस के तहत भारतीय न्याय सहिता (बी एन एस) 2023.74 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 75(1)(1),भारतीय न्याय संहिता (वी एन एस), 2023 127(2),लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण bns 7,अधिनियम, 2012 लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण 5,अधिनियम, 2012 बीएनएस की धारा 8 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ