मझौली: अवैध रूप संचालित दो मेडिकल दुकानों को किया गया सीज,मेडिकल के आड़ में संचालित थी मिनी हॉस्पिटल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली: अवैध रूप संचालित दो मेडिकल दुकानों को किया गया सीज,मेडिकल के आड़ में संचालित थी मिनी हॉस्पिटल



मझौली: अवैध रूप संचालित दो मेडिकल दुकानों को किया गया सीज,मेडिकल के आड़ में संचालित थी मिनी हॉस्पिटल 



रवि शुक्ला,मझौली

कलेक्टर स्वरोचिशिष सोमवंशी के निर्देश पर मझौली ब्लॉक में दवाई की दुकानों की जांच एवं निरीक्षण की कार्यवाही सतत रूप से जारी है। शासन के दिशा निर्देशों का पालन न करने वाले दो मेंडिकल दुकानों को आज पुनः निरीक्षण के बाद सीज किया गया.इस कार्यवाही से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है,
मिली जानकारी अनुसार निरीक्षण टीम आज मझौली ब्लॉक के टिकरी पहुंची जहां दो संचालित मेडिकल दुकान MRS मेडिकल स्टोर जिसमें दवा की आड़ में क्लीनिक का भी संचालन कर रहा था वहीं कृष्णा मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में फार्मासिस्ट की उपस्थिति न होने, एक्सपायरी दवाईयों के पाये जाने व ऑपरेशन के भी सामान मिले हैं तथा मेडिकल दुकान के सही कागजात उपलब्ध न कराने पर दो दुकानों को सीज कर दिया गया.सूत्रों के मुताबिक MRS मेडिकल स्टोर की आड़ में एक मिनी हॉस्पिटल चला रहा जहां बिना डिग्री डिप्लोमा के बैठे डॉक्टर गंभीर दवाई भी करते थे.
बीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मेडिकल स्टोर नियम विरुद्ध तरीके से संचालित थी जिसपर सीज की कार्यवाही की गई. निरीक्षण दल में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट डी के टोप्पो,मझौली BMO डॉ.संदीप शुक्ला, फार्मशिस्ट सागर जायसवाल ,मड़वास थाना की पुलिस उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ