Sidhi News: बेमौसम बारिश से फसल नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे सीधी कलेक्टर,किसानों को मिलेगी राहत राशि
सीधी
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिले में विगत दिनों हुई असमय बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों की फसलों में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पनवार बघेलान एवं पनवार चौहान टोला पहुंचकर खेतों में खड़ी फसलों की स्थिति का जायज़ा लिया और किसान भाइयों से सीधे संवाद स्थापित किया।
कलेक्टर श्री सोमवंशी ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि फसल नुकसान के प्रत्येक मामले का आंकलन पूरी पारदर्शिता, संवेदनशीलता और ईमानदारी के साथ किया जाएगा। शासन के नियमानुसार पात्र किसानों को राहत राशि अवश्य उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने सभी राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि फसल नुकसान का सर्वे कार्य प्रारंभ कर प्रारंभिक रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि सर्वे में किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी किसान सर्वे से वंचित न रहे।
कलेक्टर ने आगे कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मौसम की स्थिति पर सतत निगरानी रखें और किसानों से लगातार संपर्क बनाकर रखें, ताकि किसी भी किसान को भ्रम या असुविधा का सामना न करना पड़े।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर के साथ उपखंड अधिकारी गोपद बनास श्री राकेश शुक्ला सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ