सीधी न्यूज: अवैध रेत परिवहन में पकड़ा गया हाइवा, वन एवम खनिज विभाग के संयुक्त दल ने की बड़ी कार्रवाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी न्यूज: अवैध रेत परिवहन में पकड़ा गया हाइवा, वन एवम खनिज विभाग के संयुक्त दल ने की बड़ी कार्रवाई



सीधी न्यूज: अवैध रेत परिवहन में पकड़ा गया हाइवा, वन एवम खनिज विभाग के संयुक्त दल ने की बड़ी कार्रवाई


सीधी

  कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन तथा संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी बसंत राम एवं खनिज अधिकारी कपिलमुनि शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में वनदृखनिज संयुक्त दल द्वारा जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सतत निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।

   इसी क्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी नवीन सिंह एवं खनि निरीक्षक शिशिर यादव के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने 31 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 9रू30 बजे वन अवरोध नाका बघवार (तहसील रामपुर नैकिन) के समीप कार्रवाई की।

जांच के दौरान टीम ने एक हाइवा वाहन को रोका जो व्योहारी से रीवा की ओर रेत से भरा हुआ जा रहा था। पूछताछ में चालक द्वारा परिवहन अनुज्ञा पत्र (T.P.) प्रस्तुत नहीं किया गया। वाहन चालक ने स्वीकार किया कि वह ग्राम कुबरी (तहसील रामनगर, जिला मैहर) से रेत अवैध रूप से लोड कर रीवा ले जा रहा था। टीम द्वारा मौके पर पैमाइश कर वाहन में 24.65 घन मीटर अवैध रेत लोड पाया गया। वाहन पर नंबर अंकित नहीं था, किंतु चेचिस नंबर MAT569002P3P37919 पाया गया। पूछताछ में चालक अनूप कुमार वैस पिता सुभाषचंद्र वैस, निवासी सरिया, थाना रामनगर, जिला मैहर ने वाहन क्रमांक MP18ZD8883 बताया। वाहन स्वामी का नाम जयप्रकाश सिंह वैस, निवासी ग्राम समान, पोस्ट बुडवा, थाना देवलोंद, जिला शहडोल बताया गया।
   संयुक्त दल द्वारा नियमानुसार वाहन एवं खनिज जब्त कर सुरक्षार्थ पिपरांव पुलिस चौकी की अभिरक्षा में सौंपा गया है। वाहन स्वामी/चालक के विरुद्ध म.प्र. खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर सीधी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

   वन एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अंतरजिला खनिज परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही है। अवैध उत्खनन, परिवहन या भंडारण की किसी भी गतिविधि की सूचना मिलते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि अवैध खनन और परिवहन करने वालों पर किसी भी स्थिति में रियायत नहीं दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ