Sidhi: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, हवा में उछलकर छत पर अटका डेढ़ साल का मासूम
सीधी जिले में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल छा गया, सड़क हादसा के साथ मानवता को शर्मशार भी कर दिया ,जिससे बोलरो वाहन ड्राइवर की चारों ओर निंदा की जा रही है, एक बोलेरो वाहन ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक में बैठे लोग घायल हो गए वही बाइक में बैठा मासूम बोलेरों वाहन के छत में चला गया इसके बावजूद भी वाहन चालक बोलरों रोका नहीं लगभग 10 किलोमीटर तक भागता रहा.
यह घटना रात करीब 7 बजे कमर्जी और मऊगंज थाना सीमा क्षेत्र के बहेरा डावर के पास हुआ ,ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसने ग्रामीणों को दहशत और हैरानी में डाल दिया.बहेरा डाबर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार उमेश साकेत (चाचा) और बच्चे की मां मुन्नी साकेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जबकि बाइक पर सवार डेढ़ साल का बच्चा सूरज साकेत मौके पर नहीं मिला.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्चा हवा में उछलकर सीधे स्कॉर्पियो की छत पर जाकर अटक गया और वहीं बैठा रोता रहा. हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद वाहन चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय और तेजी से भागना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने वाहन का लगभग 10 किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन स्कॉर्पियो चालक वाहन रोकने को तैयार नहीं हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सुजीत कुमार कड़वे ने तुरंत पुलिस टीम को सतर्क किया और सीधी पुलिस अधीक्षक सहित रीवा व मऊगंज कंट्रोल रूम से संपर्क कर वाहन की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए। इसके बाद अमिलिया, चुरहट और कमर्जी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम वाहन और बच्चे की तलाश में जुट गई.
कुछ घंटे बाद सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति बच्चे को हनुमान अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे सूरज साकेत को सुरक्षित बरामद कर लिया. बच्चे को सिर व शरीर में चोट आई है और उसका इलाज जारी है.
हादसे में घायल मुन्नी साकेत (मां) और उमेश साकेत (चाचा) का उपचार जिला अस्पताल सीधी में किया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार तीनों की स्थिति अब स्थिर है.
“घटना गंभीर लापरवाही और मानवता को शर्मसार करने वाली है. दुर्घटना के बाद वाहन चालक का बच्चा छत पर होने के बावजूद न रुकना अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और स्कॉर्पियो वाहन एवं चालक की तलाश तेज कर दी गई है।”गनीमत रही कि बच्चा जीवित और सुरक्षित मिला, अन्यथा घटना और भी भयावह हो सकती थी.
रीवा-सीधी पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
जीप में फंसकर गायब हुए बच्चे की तलाश को लेकर सीधी जिले के साथ ही रीवा जिले के पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.रीवा-सीधी जिले के बॉर्डर में हुए हादसे के बाद पता ही नहीं चल रहा था कि जीप चालक कहां भाग गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया और अमिलिया, कमर्जी, चुरहट, सीधी सहित अन्य थानों की पुलिस ने नाके बंदी शुरू कर दी, सर्चिग के लिए पुलिस टीमों का भी गठन किया गया. रीवा व मऊगंज पुलिस को भी सूचना दी गई.सचिंग के दौरान ही पता चला कि हनुमना अस्पताल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक बच्चे को भर्ती कराया गया है. उसकी फोटो भेजने पर परिजनो ने पहचान की, इसके बाद परिजन हनुमना पहुंचे जहां स्थानीय पुलिस द्वारा रात करीब 1 बजे बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया गया.
तीनों का जिला अस्पताल में चल रहा उपचारः
हादसे में घायल हुए तीनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. बच्चे का एक पैर फैक्चर हो गया है. वहीं गैत्री साकेत व मुकेश साकेत को भी चोंटे आई हैं।

0 टिप्पणियाँ