5 दिन से लापता महिला का कुएं में मिला शव,मायके वालों ने किया हंगामा, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
सीधी
मड़वास थाना अंतर्गत ग्राम सहिजनहा निवासी महिला का शव कुएं में मिला घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलती गई लोग इकट्ठा हो गए
मिली जानकारी अनुसार पथरौला चौकी अंतर्गत ग्राम सहिजनहा निवासी ममता साहू पति अमृत लाल साहू 28 वर्ष 13 जनवरी को करीब दोपहर 2 बजे लापता हो गई थी जिसकी गुमसुदगी रिपोर्ट 15 जनवरी को लिखाई गई थी, परिजनों द्वारा ढूंढा गया इसके बाद भी नहीं मिली आज वहीं के लोगों द्वारा बताया कि सुबह लगभग 7 बजे कुएं में लाश मिली , जैसे ही शव की जानकारी मायके पक्ष वालों को हुई मृतक के घर पहुंच हंगामा खड़ा कर दिए, मायके वालों के अनुसार मृतक के एक बच्ची और तीन बेटे हैं.
मड़वास और पथरौला चौकी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के मड़वास मरचूरी में भेजी जहां मायके पक्ष वाले हंगामा खड़ा कर दिए,जिला में पोस्टमार्टम के लिए अड़े रहे ,जिसका शव पीएम के लिए सीधी भेज दिया गया है,सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मायके पक्ष वाले हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं।हालांकि महिला की मौत कैसे हुई यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
मृतक के भतीजे ने कहा फूफा ने किया हत्या
मीडिया को दिए बयान में मृतक के भतीजे आशीष साहू ने कहा कि मेरे बुआ को फूफा के द्वारा आए दिन मारपीट करते थे, लफंगों को बुलाकर घर में हल्ला करवाते थे, अत्याचार करते थे, परेशानी के चलते पुलिस चौकी में जानकारी नहीं दिए , 13 जनवरी को मकर संक्रांति पर बुआ को फोन लगाकर बुलाए तो फूफा मना कर दिए कि नहीं जाओगी, अगले दिन 14 जवनरी को बताए की बुआ 2 बजे गुम हो गई,इसके बाद हमने अपने नात रिश्तेदारी में पता साजी कि 17 को मृतक के घर भी गया सभी जगह ढूंढना शुरू किया नहीं मिली एक कमरे में ताला बंद था उसको खोलने के लिए भी बोले तो फूफा द्वारा कहा गया कि कबाड़ है इसमें मृतक के भतीजे ने कहा कि जिस कुआं में लाश मिली है उसमें भी देखे थे वहां नहीं मिली, मृतक के भतीजे ने कहा कि हत्या हमारे फुफा ने किया है।
आए दिन करता था मारपीट : मृतक की बहन
मीडिया को दिए बयान में मृतक की बड़ी बहन ने बताया कि आए दिन पति मारपीट करता था पिछले साल हमारे यहां भागकर चली गई थी,उस समय लाठी डंडा से मारपीट किया था,कई जगह लाठी के निशान थे , जब हम पूछे कि क्यों मारे हो तो बोला कि अभी कम मारे हैं मारकर कुआं में डाल देंगे.मेरी बहन फोन से कहती थी की बहुत परेशान है क्या करें तो हमने कहा किसी तरह रहो क्या करें.
मृतक ममता साहू की मौत कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, सवाल यह भी है ममता की मौत कब हुई और 5 दिन तक जिंदा थी या नहीं बड़े सवाल खड़ा कर रही ,हालांकि घटना को लेकर पुलिस सघन जांच कर रही है।

0 टिप्पणियाँ