सरकारी हैंडपंप के बगल में मुस्तफा खान बना रहा शौचालय, दूषित पानी की आशंका,शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,राजस्व टीम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकारी हैंडपंप के बगल में मुस्तफा खान बना रहा शौचालय, दूषित पानी की आशंका,शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,राजस्व टीम


सरकारी हैंडपंप के बगल में मुस्तफा खान बना रहा शौचालय, दूषित पानी की आशंका,शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,राजस्व टीम


मझौली/मड़वास

सरकारी हैंडपंप के बगल में युवक अपना निजी शौचालय निर्माण कर रहा है, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा घर वाले लोग उस पानी का उपयोग करते हैं लोगों को डर है कि अगर शौचालय का निर्माण हो जाएगा तो हैंडपंप का पानी दूषित हो सकता है इसी को लेकर ग्रामीण पंचायत सरपंच को जानकारी दिए मौके पर सरपंच और रोजगार सहायक मौके पर पहुंच निर्माण न करने की समझाइश दिए इसके बाद भी युवक नहीं माना।

पूरा मामला मड़वास थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जोड़ौरी के ग्राम अकला का है जहां पर सरकारी रोड के किनारे जो मड़वास को जोड़ती है सरकारी हैंडपंप है जिसमें दर्जनों घर के लोग पानी पीते हैं गुजर बसर करते हैं,उसी हैंड पंप के बगल से लगभग 3 मीटर के अंदर शौचालय टैंक का निर्माण मुस्तफा खान पिता सकूर खान द्वारा किया जा रहा है जिसके चलते हैंड पंप का पानी दूषित हो सकता है जिसकी जानकारी वहां के लोगों ने पंचायत के सरपंच ,सचिव से किए शिकायत मिलने पर सरपंच मौके पर पहुंच मड़वास तहसीलदार को जानकारी दिए टैंक निर्माण करने वाले युवक को हैंड पंप के पास न बनाने की समझाईस दिए इसके बाद भी युवक नहीं माना, टैंक का निर्माण जबरन करने पर अड़ा रहा जिसकी जानकारी मड़वास थाना प्रभारी को दी गई जानकारी मिलते ही मड़वास पुलिस मौके पर पहुंच समझाईस दे दी है. ग्राम पंचायत के सरपंच और राजस्व विभाग से पटवारी स्थल पंचनामा तैयार कर समजाइस देकर चले गए, वहां के लोगों का कहना है की इस हैंड पंप से हम लोग पानी पीते हैं अगर यहीं पर शौचालय का टैंक बन गया तो हैंड पंप का पानी दूषित हो सकता है,इसलिए शौचालय का टैंक हैंड पंप से कुछ दूरी पर निर्माण कर ले ताकि भविष्य में पानी का संकट न हो,मामला जो कुछ भी हो यह जांच का विषय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ