69 स्काउट गाइड स्थापना दिवस सम्पन्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

69 स्काउट गाइड स्थापना दिवस सम्पन्न




69 स्काउट गाइड स्थापना दिवस सम्पन्न

सीधी।
भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस कार्यक्रम 7 से 12 नवम्बर तक जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किये गये। जिसमें फास्टेड, शिविर कला, निबन्ध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय सीधी, सामूहिक लोक नृत्य में शासकीय कन्या उ.मा.वि. सीधी, चित्रकला में शासकीय आदर्श कन्या हाई स्कूल सीधी एवं राष्ट्रीय सामूहिक गान में ज्योत्सना पब्लिक स्कूल हड़बड़े सीधी प्रथम रहे। 
कार्यक्रम का समापन भारत स्काउट एवं गाईड जिला संघ सीधी के अध्यक्ष डॉ. अजय मिश्र के मुख्य आतिथ्य में उत्कृष्ट विद्यालय के विवेकानन्द सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शासकीय कन्या उ.मा.वि. सीधी के संगीत शिक्षक फणीन्द्रशेखर पाण्डेय एवं गाइड प्रभारी श्रीमती मंजुला त्रिपाठी द्वारा निर्देशित मनमोहक सामूहिक लोक नृत्य विद्यालय के गाइड्स द्वारा प्रस्तुत किया गया। 
अन्त में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये। समापन कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं जिला स्काउट कमिश्नर शम्भूनाथ त्रिपाठी व ज्योत्सना पब्लिक हड़बड़ो सीधी की प्राचार्या एवं जिला गाइड कमिश्नर श्रीमती स्वेता सिंह द्वारा प्रेरक उद्बोधन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सीधी के सचिव हरिशंकर पाण्डेय, डी.टी.सी. राकेश रतन पाण्डेय, डी.ओ.सी. स्काउट छत्रमणि पाण्डेय, डी.ओ.सी. गाइड श्रीमती अजीता द्विवेदी, काउंसलर के.पी. सिंह एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ