(सीधी)दुकानें बंद कर दर्ज कराया विरोध कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की लगाई गुहार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

(सीधी)दुकानें बंद कर दर्ज कराया विरोध कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की लगाई गुहार

दुकानें बंद कर दर्ज कराया विरोध कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की लगाई गुहार
 सीधी।
उन्नत किस्म के बीज बिक्री करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कृषि विभाग के अधिकारियों ने विधि विरुद्ध कार्रवाई करके दहशत पैदा कर दी है विभाग के दहशत में आए व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की अपेक्षा जाहिर किया है गुरुवार की दोपहर से जिले के आधा सैकड़ा से ज्यादा व्यापारी पूजा पार्क में एकत्रित होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। बता दें कि पंजीकृत कंपनियों के बीजों की बिक्री करने की अनुमति कृषि विभाग ने जारी किया है मिली अनुमति के आधार पर व्यापारी उन्हीं कंपनियों के खाद और बीज की बिक्री किसानों को कर रहे हैं जिसकी स्वीकृत राज्य सरकार से मिलने के बाद जिला प्रशासन ने दे रखी है लेकिन व्यापारियों पर दबाव बनाने के लिहाज से कृषि विभाग के अधिकारी व्यापारियों की दुकानों में रखें सील बंद बीजों को भी अमानक बीज घोषित कर बिक्री के लिए ना केवल प्रतिबंधित किया जा रहा है बल्कि जिनके पास बीज मिल रहे हैं उनके विरुद्ध पुलिस में कार्यवाही के लिए एफ आई आर दर्ज कराई जा रहे हैं जबकि व्यापारियों का कहना है कि विभाग से मिली अनुमति के बाद ही बीजों का आयात किया जाता है कंपनी के आधार पर बिक्री की जाती है ऐसी स्थिति में यदि बीज अमानत मिलता है तो उसके जिम्मेदार निर्माता कंपनी को होना चाहिए ना की कंपनी से खरीद कर किसानों को बेचने के बाद व्यापारियों को दोषी ठहरा कर दंडित किया जाना चाहिए लेकिन सीधी में इसके ठीक विपरीत कदम उठाए जा रहे हैं अब तक 4 व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है पुलिस में एफआईआर दर्ज होने के बाद व्यापारियों मैं शासन और प्रशासन  से भाई सताने लगा है सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर गुरुवार को कलेक्टर से मुलाकात कर न्यायिक कार्रवाई की गुहार लगाई है व्यापारियों कलेक्टर को बताया कि जिले के रामपुर नैक़िन मझौली सीधी के व्यापारियों का f.i.r. की गई है जो न्याय संगत नहीं है कृषि बीज व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने कलेक्टर को बताया है कृषि विभाग के द्वारा जस विषय को केंद्रित करके कृषि बीज व्यापारियों पर कार्रवाई की जा रही है उस विषय पर यदि गौर करें तो जिले का एक भी किसान बीज के उपयोग करता उपभोक्ता ने एक भी शिकायत दर्ज नहीं कराई कृषि विभाग जो सैंपल लेकर प्रयोगशाला से जांच कराई है उसकी मिली रिपोर्ट के आधार पर जो अमानक पाए गए हैं उसके लिए निर्माता कंपनी जिम्मेवार है ना की विक्रेता जिम्मेवार है। संघ के संरक्षक पुष्पराज मिश्र संयुक्त सचिव कपिल देव सिंह चौहान ने कहा कि आदान बीज विक्रेताओं ने ओ बीज और और उर्वरक कर रहे हैं जो संबंधित कंपनी पैकिंग करके पैकेट अथवा बोरी या फिर डिब्बे में अपनी सील लगाकर बंद करके बिक्री के लिए भेजते हैं उसे ही पूछ रहे पैकिंग में बीज के गुण दोष और धर्म के साथ-साथ उपयोग की गई वस्तु की जानकारी दें अंकित रहते हैं मिलावट खोरी अथवा अमानक ताकि जानकारी विक्रेताओं को नहीं रहती है उसे जो कंपनियों द्वारा मुहैया कराया जाता है उसी को किसानों को नीचे जाता है विक्रेताओं के पास सील बंद कृषि आदान बीज के मानक और अमानक होने के पहचान करने की कोई व्यवस्था भी नहीं है जिससे कि अमानकता कि पहचान करके बेच सकें सोनांचल कृषि व्यापारी संघ कलेक्टर से हस्तक्षेप कर जांच के पश्चात कार्रवाई करें और अब तक की गई कार्रवाई को वापस लेने की मांग किया बैठक में जिला अध्यक्ष और सचिव के अलावा उमा प्रताप सिंह  प्रदेश प्रभारी कामता सोनी उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार शुक्ला मीडिया प्रभारी एमएलए सिंह सचिव बृजेश कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष पुषपराज मिश्र कपिल देव सिंह चौहान के अलावा रामपुर नैक़िन चुरहट मझौली सिमरिया सीधी कुसमी सिहावल बहरी के व्यापारी पहुंचे हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ