प्राकृतिक आपदा से घायल हो जाने से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्राकृतिक आपदा से घायल हो जाने से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत




प्राकृतिक आपदा से घायल हो जाने से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

सीधी
              कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने प्राकृतिक आपदा से घायल हो जाने से 4 घायलों को 4 हजार 3 सौ रूपये के मान से 17 हजार 2 सौ रूपये एवं एक घायल को 12 हजार 7 सौ रूपये कुल 29 हजार 9 सौ रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।  
        उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली के गिरने से ग्राम चुवाही तहसील मझौली जिला सीधी की ममता साहू पत्नी कैलाश साहू गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण उन्हें 4300 रूपये, ग्राम नौढि़या तहसील मझौली जिला सीधी की केमली साकेत पत्नी शिव प्रसाद साकेत गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण उन्हें 4300 रूपये, ग्राम ताला तहसील मझौली जिला सीधी के शिवनारायण पिता शिवकुमार वैस गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण उन्हें 4300 रूपये एवं ग्राम चुवाही तहसील मझौली जिला सीधी की रोशनी पिता राजकुमार साहू गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण उन्हें 4300 रूपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गयी है। इसी प्रकार ग्राम  बंजारी तहसील मझौली जिला सीधी की रामबाई पत्नी सुन्दर केवट गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण उन्हें 12700 रूपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गयी है।
PRO sidhi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ