दादर मे विकास खण्ड स्तरीय दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दादर मे विकास खण्ड स्तरीय दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन




दादर मे विकास खण्ड स्तरीय दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पथरौला/सीधी:- विकाश खण्ड मझौली अन्तर्गत संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय खासाडोल के प्रांगण मे गत गुरुवार को विकास खण्ड स्तरीय दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र मझौली के आयोजकत्व में संम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता की शुरूआत मां वीणावादिनी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया आयोजन के दौरान प्राथमिक शाला मझिगवां, परासी, टिकरी, गिजवार, धनिगवां, नदहा, सिकरा, बकवा, धनिगवां, पथरौला, सिरौला, वनग्राम करवाही, हिंगमानिया आदि विद्यालय के मूक बधिर, शारीरिक, मानसिक, दिव्यांग बच्चों ने खो-खो, दौड 50, 100, 200 मीटर, नीबू दौड, जलेबी दौड, साफ्टवाल, गोला फेंक, भाला फेंक, समूह गायन, चित्रकला, रंगोली, आदि मे हिस्सा लिया। आयोजन मे प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ ही गोल्ड, सिल्वर मेडल सहित सील्ड प्रदान किया गया। तथा प्रतियोगिता मे भाग लेने पहुंचे सभी दिव्यांग बच्चों को भी कापी, पेन, पेन्शिल सहित लन्च बाक्श से पुरुस्कृत किया गया है। आयोजन के मुख्य अतिथि दादर सरपंच शन्तोष तिवारी रहे। खेल शिक्षक डीके सिंह ने बताया कि प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त दिव्यांग प्रतिभागियों को आगामी 3 दिसम्बर को विश्व विकलांगता दिवश के अवसर पर जिला मुख्यालय में होनी वाली प्रतियोगिता मे समलित किया जायेगा। प्रतियोगिता के बाद सभी दिव्यांग बच्चों को भोजन की व्यवस्था जनपद शिक्षा केन्द्र द्वारा की गई। आयोजन मे प्राथमिक शाला मझिगवां की प्रधानाध्यापिका प्रमिला उपाध्याय, नीता गौतम, बीएसी सुधा सिंह, यमआरसी सीपी सिंह चौहान, सीएसी यज्ञ प्रताप सिंह, महाबीर सिंह, छात्रमणि पाण्डेय, संजय तिवारी, अमृतलाल गुप्ता, मुकेश शर्मा, मगलेश्वर सिंह, बंशबहादुर सिंह, सुरेश कोल, उदयभान साकेत, सहित विकाश खण्ड के सभी शिक्षक, शिक्षिकायें व अविभावक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ