प्राचार्य द्वारा की गई अनियमितता की जांच कराने छात्रों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्राचार्य द्वारा की गई अनियमितता की जांच कराने छात्रों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन






*पथरौला प्राचार्य द्वारा की गई अनियमितता की जांच कराने छात्रों ने यसडीम को सौंपा ज्ञापन*

-जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरौला के प्रभारी प्राचार्य रामसिया वर्मा की मनमानी से तंग आकर  छात्रों द्वारा विद्यालय में की गई अनियमितता के संबंध मे गत बुधवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली एके सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुये जांच कर उचित कार्यवाही करनें की मांग की गई है। विद्यालय मे अध्ययन करनें वाले छात्रों द्वारा दिये ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है कि गणित के शिक्षक प्रभारी प्राचार्य रामसिया वर्मा हैं। किन्तु कक्षा 11 वीं की गणित की किताब तक आज दिवश तक नहीं खुली है। जबकि आधा शैक्षणिक सत्र समाप्त हो चुका है।छात्रो का कहना है कि प्राचार्य वर्मा को गणित के संबंध में जानकारी नहीं होने के कारण वह कक्षा मे जाना ही उचित नहीं समझते हैं। छात्रो द्वारा बताया गया कि कक्षा 10वीं और 12वीं  मे उत्तीर्ण होने वाले छात्रो से अंक सूची देने के नाम पर 20 रुपये प्रति छात्र लिया जाता है। जिसकी कोई रशीद नहीं दी जाती है। बताया कि नया सबेरा कार्डधारक छात्र छात्राओं से सभी प्रकार की शुल्क वसूली गई है, तथा कक्षा 11 के छात्रों का नया सबेरा कार्ड ही जमा नहीं कराया गया है। जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि नया सबेरा कार्डधारकों को शुल्क माफी का लाभ दिया जाय। छात्रों का कहना है कि विद्यालय में तकरीबन एक हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं की संख्या है। फिर भी सौचालय की सुलभ व्यवस्था नहीं होने के कारण सौंच के लिए इधर उधर भटकना पडता है अथवा बाहर तालाब मे जाना पडता है। विद्यालय मे खेल की कोई भी सामग्री छात्र छात्राओं को नहीं दी जाती है। जबकि विद्यालय मे अध्ययन करने वाले प्रति छात्र से 100 रुपये क्रीडा शुल्क के नाम पर प्राचार्य द्वारा वसूली की गई है। छात्रों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मझौली को ज्ञापन देकर विद्यालयीन अनियमिताओं की जांच कर प्राचार्य के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की गई है। जांच व कार्यवाही निष्पक्ष नहीं होने की दशा मे छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर मे धरना प्रदर्शन सहित आंनदोलन की चेतावनी भी दी गई है। हलांकि अनुविभागीय अधिकारी एके सिंह द्वारा तहसीलदार को भेजकर जांच उपरांंत कार्यवाही करने का आश्वासन भी छात्रो को दिया गया है। देखना है आगे छात्रों के साथ न्याय होता है। या फिर छात्र आंनदोलन की राह पकडेंगे।

ये छात्र रहे उपस्थित- प्रकाश मिश्रा, आदर्श द्विवेदी, इच्छेश गुप्ता, अरबिंद गुप्ता, फूलकुमार गुप्ता, मनीष साकेत, अंशु साहू, मनोज द्विवेदी, जनक गुप्ता, सूरज द्विवेदी, मोहित साकेत, रबी कोल, सतेन्द्र सिंह, सोनू केवट, योगेन्द्र प्रजापति, रचित यादव, अजयतोषराज गुप्ता, सहित दर्जनों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Sir ye bhi likhiye ki selendra sir 12th class ki 1500 rupaye liye hai aur na hi school sankul me jama kiye hai aur nahi principal ko diye hai aur na hi 12th class ke student ko diye hai
India news24 ने कहा…
सब कुछ लिखा जाएगा धीरे-धीरे सब हो जाएगा