महिलाओं के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं एवं व्यक्तियों को किया जायेगा सम्मानित,दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महिलाओं के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं एवं व्यक्तियों को किया जायेगा सम्मानित,दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी




महिलाओं के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं एवं व्यक्तियों को किया जायेगा सम्मानित

दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी  
-------------------------
  


        सीधी।         जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सीधी अवधेश सिंह द्वारा बताया गया कि राज्य शासन महिला एवं बाल विकास द्वारा महिलाओं के क्षेत्र में समाज सेवा, महिला सुरक्षा हेतु वीरता तथा साहस के कार्य करने पर व्यक्तिगत/संस्थागत सामाजिक कार्यो को प्रोत्साहित करने हेतु छः प्रकार के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाना है। कैलेण्डर वर्ष 2019 हेतु विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों हेतु संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं यथा रानी अवंतीबाई वीरता पुरस्कार, राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार, विष्णुकुमार समाज सेवा पुरस्कार, मुख्यमंत्री नारी सुरक्षा पुरस्कार, अरूणा शानबाग साहस पुरस्कार एवं राष्ट्र माता पदमावती पुरस्कार। सभी श्रेणी के पुरस्कारों में चयनित व्यक्ति अथवा संस्था को राशि रूपये एक लाख व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार हेतु नारी सम्मान की रक्षा के लिए कार्यरत महिला अथवा पुरूष कोई भी आवेदन कर सकता है। इस श्रेणी के लिए राज्य स्तर के अतिरिक्त जिला स्तर पर भी पुरस्कृत किया जायेगा।    
             जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सिंह द्वारा बताया गया कि महिला, पुरूष व स्वयंसेवी संस्था जो महिला एवं बच्चों के कल्याणार्थ उत्कृष्ट एवं सृजनात्मक कार्यो में अनुकरणीय पहल करते हुये सामाजिक उत्थान के लिये अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं, का नामांकन एवं आवेदन पत्र वेबसाइट के मेन्यू के विभागीय पुरस्कारों में प्रकाशित पुरस्कारों की सुचना में वर्णित चयन के मापदण्डों के अनुसार प्रमाणित दस्तावेजों सहित प्रस्ताव कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला सीधी में दिनांक 22 जनवरी 2020 तक प्रस्तुत किया जा सकता है। पुरस्कारों के संबंध में विस्तृत विवरण विभाग की बेवसाइट www.mpwcdmis.gov.in में अपलोड है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ