गौशालाओं के लिए भूसा उपलब्ध करवाने निविदा आमंत्रित,अंतिम तिथि 27 जनवरी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गौशालाओं के लिए भूसा उपलब्ध करवाने निविदा आमंत्रित,अंतिम तिथि 27 जनवरी




गौशालाओं के लिए भूसा उपलब्ध करवाने निविदा आमंत्रित,अंतिम तिथि 27 जनवरी 

सीधी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जानकारी देकर बताया है कि जिलें में संचालित पंजीकृत गौशाला एवं गौशाला योजना अन्तर्गत मनरेगा से निर्माणाधीन गौशालाओं के गौवंश के भरण-पोषण के लिये जिला स्तर पर चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के शेष माह जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक कुल तीन माह एवं 2020-2021 की अवधि के लिए गेंहू का उच्च गुणवत्ता का भूसा उपलब्ध करवाने की दर का निर्धारण  किया जाना है। इच्छुक भूसा व्यापारी भूसे की दर कार्यालय उप संचालक पशुचिकित्सा सेवाएँ सीधी को दिनांक 27.01.2020 सोमवार को सायं 3 बजें तक बंद लिफाफे में प्रस्तुत करें।
  निविदा पत्रक 5 सौ रूपये जमा कर प्राप्त की जा सकती है। कोटेशन के साथ 20 हजार रूपये मात्र की एफ.डी.आर. प्रतिभूति राशि प्रथक-प्रथक वर्षवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के पक्ष मे जमा करें। वर्ष 2019-20 के शेष 03 माह एवं 2020-21 की अवधि हेतु गेंहू के भूसे की दर अंकित कर परिवहन सहित लिफाफे मे निर्धारित अवधि तक कोटेशन जमा करें। दर प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रदाय करें। गेंहू का भूसा जिले में संचालित गौशालाओं तक प्रदाय करना होगा। गेंहू का भूसा उच्च गुणवत्ता एवं नमी रहित बिना किसी मिलावट क प्रदाय करना होगा। क्रय आदेश जारी होने के 01 सप्ताह के अंदर गेंहू का भूसा गौशालाओं मे प्रदाय करना होगा। उक्त शर्तो का पालन नहीं करने पर प्रतिभूति राशि 20 हजार राजसात की जावेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ