जयसिंह नगर की तरफ से शंकर ने खेली 32 रनों की पारी,बने मैन ऑफ द मैच

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जयसिंह नगर की तरफ से शंकर ने खेली 32 रनों की पारी,बने मैन ऑफ द मैच


जयसिंह नगर की तरफ से शंकर ने खेली 32 रनों की पारी,बने मैन ऑफ द मैच

मझौली।अनिल कप सीजन पाँच के पांचवें मैच में जय सिंह नगर के हाथों तीन विकेट से हार कर मझौली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। जयसिंह नगर  की टीम 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 16.05 ओव्हरों सात विकेट पर 123 रन बना कर मैच जीत लिया।मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि संविदाकार लवकेश सिंह,भाजपा नेता यू के श्रीवास्तव,एडवोकेट अखिलेश जायसवाल, प्रवीण तिवारी व विदेश सिंह द्वारा सहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया टॉस मझौली के कप्तान ने जीता व निर्धारित 20 ओव्हर के मैच में उनकी टीम 122 रनों पर ऑल आउट हो गयी मझौली की तरफ से अमित 24 व कुश ने 23 रनों का योगदान दिया बाकी के बल्लेवाज रनों के लिए तरसते देखे गए। जयसिंह नगर की तरफ से रवी ने 04 ओव्हर में 03 विकेट लिए जबकि शेखू ,शंकर व शैलेन्द्र ने दो-दो विकेट लिए 123 रनों का पीछा करने उतरी जयसिंह नगर  की टीम 16.05 गेंदों पर सात विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को पा गयी मझौली की तरफ से बॉलिंग में सुधीर ने तीन,कुश,नवनीत व अजीत को एक- एक विकेट मिले शंकर के ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए आयोजन समिति व होंडा एजेन्सी के प्रोपाइटर शुरेंद्र गुप्ता द्वारा मैन ऑफ द मैच चुना गया मैच में निर्णायक की भूमिका में आशुतोष सिंह व संजय तोमर रहे,कमेंटेटर देवेन्द्र सिंह व शैलेन्द्र सिंह वहीं स्कोरर अर्जुन सिंह व शिवराज रावत रहे पुरस्कार वितरण में सामिल अतिथियों में अजय तोमर,राजकुमार तिवारी,ज्योति प्रकाश नामदेव राकेश सिंह,  व होंडा के प्रोपाइटर शुरेंद्र गुप्ता द्वारा दिया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ