अनिल कप के दूसरे मैच में चुरहट 37 रनों से जीता।एस.डी.एम.,सी.एम.ओ.व नगर निरीक्षक रहे मुख्य अतिथि।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अनिल कप के दूसरे मैच में चुरहट 37 रनों से जीता।एस.डी.एम.,सी.एम.ओ.व नगर निरीक्षक रहे मुख्य अतिथि।




अनिल कप के दूसरे मैच में चुरहट 37 रनों से जीता।

20 ओव्हर में बनाए 254 रन ,पिन्टू ने खेली 97 रनों की पारी।


एस.डी.एम.,सी.एम.ओ.व नगर निरीक्षक रहे मुख्य अतिथि।


मझौली-- अनिल कप सीजन 05 के दूसरे मैच में चुरहट ने नौढिया को 37 रनों से हरा कर जीत से टूर्नामेंट की आगाज की।मैच का सुभारम्भ एस डी एम अखिलेश सिंह व मुख्य नगर पालिका अधिकारी लालजी सिंह एवम् नगर निरीक्षक अजय सिंह के मुख्य आतिथ्य में सहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर सम्पन्न हुआ।टॉस चुरहट के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेवाजी करने का फैसला किया चुरहट ने बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 20 ओव्हर में 254 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमे सबसे ज्यादा 33 गेंदों पर 97 रनों की पारी पिन्टू उर्फ पोलार्ड ने खेली जिसमे 10 छक्के व 06 चौके सामिल रहे वहीं मोनू खान ने 19 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली 255 रनों का पीछा करने उतरी नौढिया की टीम 20 ओव्हरों में पाँच विकेट पर 217 रन ही बना सकी व उसे 37 रनों से हार झेलनी पड़ी नौढिया की तरफ से सबसे ज्यादा राजा सिंह ने 60 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली जिसमे 08चौके व 05 छक्के सामिल रहे वहीं रिंकल ने 48 व सीनू वर्मा ने 40 रनों का योगदान दिया बॉलिंग में चुरहट की तरफ से प्रमोद व कमलेश को दो-दो विकेट मिले जबकि सदाशिव व मोनू खान को एक-एक विकेट मिले वही एक खिलाडी रन आउट हुआ पिन्टू को 97 रनों की पारी के लिए आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। एम्पायर की भूमिका में आशुतोष सिंह व देवेन्द्र सिंह व स्कोरर अर्जुन सिंह व शिवराज कोल एवम् कमेंटेटर की भूमिका शैलेन्द्र सिंह व शिवेंद्र सिंह रहे अन्य मंचासीन लोंगों में लवकेश सिंह, राकेश सिंह,अजय सिंह, पार्षद अजय तोमर व शिवराज कोल,रत्नेश सिंह, बृजेश परौहा,आकाश ज्योति गुप्ता सहित हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ