उत्साह एवं हर्षोल्लाष पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, -पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने किया ध्वजारोहण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उत्साह एवं हर्षोल्लाष पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, -पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने किया ध्वजारोहण




उत्साह एवं हर्षोल्लाष पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह,
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने किया ध्वजारोहण

सीधी।
               प्रदेश के साथ-साथ आज सीधी जिले में भी गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ परम्परागत एवं गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मुख्य समारोह छत्रसाल स्टेडियम पर आयोजित किया गया जहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रगान का गायन हुआ। तत्पश्चात् मंत्री श्री पटेल ने परेड का निरीक्षण किया इस दौरान प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह तथा पुलिस अधीक्षक आर.एस. बेलवंशी भी उनके साथ रहें। मंत्री श्री पटेल ने समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारे नील गगन में छोडे। उन्होने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।तत्पश्चात परेड द्वारा तीन बार हर्ष फायर किया गया।   
                थाना प्रभारी यातायात सूबेदार गीता प्रजापति के कमाण्ड में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। इसमें 9वीं वाहनी एस.ए.एफ, जिला पुलिस बल, होम गार्ड, वन मण्डल, संजय गॉधी स्मृति महाविद्यालय के एन.सी.सी., शा.उत्कृष्ट.उ.मा.वि. क्र.1, गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शा.आदर्श  कन्या हाईस्कूल, जय हिन्द हायर सेकण्डरी स्कूल सीधी, सरस्वती उ.मा.वि. मडरिया, शा.उ.मा.वि.क्र.2, ज्योत्सना हायर सेकेण्डरी स्कूल, रेजवीन सिटी हाईस्कूल पड़रा, शौर्यादल एवं गॉधी विद्यालय के बैण्ड दल द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।मंत्री श्री पटेल ने शहीद लांसनायक श्यामलाल सिंह, शहीद सिपाही रघुवंश प्रसाद, शहीद हवलदार रामस्वरूप तिवारी, शहीद हवलदार बृजभूषण तिवारी, शहीद सिपाही दिलीप कुमार, शहीद जीडीआर ताम्रध्वज सिंह, शहीद लांसनायक सुधाकर सिंह, शहीद सिपाही धरमपाल सिंह एवं सिपाही रामसिया मिश्रा की शहादत को नमन करते हुए उनकी पत्नियों एवं परिवार के सदस्यों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।  
                     15 स्कूलों के एक हजार छात्र-छात्राओं ने एकसाथ एक ताल एवं लय में पी.टी. प्रदर्शन कर उपस्थित जनों का मनमोह लिया। इसके उपरान्त  सरस्वती उ. मा. वि. मड़रिया, शा.कन्या.उ.मा.वि.सीधी, ज्योत्सना पब्लिक हायर सेकेण्डी स्कूल, गुरुकुल पब्लिक हाई स्कूल तथा सरस्वती ज्ञान मंदिर मझौली के छात्रध्छात्राओं द्वारा देश भक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां हुई। गॉधी विद्यालय द्वारा बैण्ड डिस्पले कार्यक्रम में उपस्थित जनों सहित मंचस्थ अतिथियों को भावविभोर एवं उत्साहित कर दिया।  जनकल्याणकारी आधारित विकास को दर्शाती विभिन्न विभागों व्दारा झांकिया प्रदर्शित की गयी। इसमें  लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग, जिला पंचायत, आजीविका मिशन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा झाकियों का प्रदर्शन किया गया।  इसके उपरान्त जिले के उत्कृष्ट कार्य करनें वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।  पुरस्कारों की श्रखंला में सर्वोत्तम परेड सीनियर का प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल सीधी को दिया गया, द्वितीय स्थान में 9वीं वाहिनी एस.ए.एफ को एवं तीसरे स्थान पर होमगार्ड सीधी को पुरस्कार दिया गया। सर्वोत्तम पुरस्कार जूनियर में प्रथम पुरस्कार शासकीय उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र. 1 सीधी को, दूसरा पुरस्कार गणेश सीनियर से. स्कूल सीधी को एवं तीसरा पुरस्कार सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़रिया को प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में पहला पुरस्कार ज्योत्सना पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल सीधी को, दूसरा पुरस्कार सरस्वती ज्ञान मंदिर मझौली को और तीसरा पुरस्कार शा.कन्या.उ.मा.वि. सीधी को प्रदान किया गया। झाकियों के प्रभावी प्रस्तुतीकरण की श्रखला में पहला पुरस्कार आदिवासी विकास विभाग को, दूसरा पुरस्कार किसान कल्याण एवं कृषि विभाग को और तीसरा पुरस्कार वन विभाग को प्रदान किया गया।  कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व डॉ. संदीप पाण्डेय प्राध्यापक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रीवा तथा सहायक उद्घोषक का दायित्व डॉ. डी.के द्विवेदी सहायक संचालक आदिवासी कार्य विभाग एवं शिवांगी मिश्रा व्याख्याता शासकीय पोलिटेक्निक कालेज सीधी द्वारा निभाया गया। 
                  इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, जिला न्यायाधीश सहित जिले के समस्त न्यायिक अधिकारी, वन मण्डल अधिकारी बृजेन्द्र झा, अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, रूद्र प्रताप सिंह, चिंतामणि तिवारी सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों और सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक के साथ नगर के विभिन्न विद्यालयोंध्महाविद्यालयों के विद्यार्थीगण, अभिभावक एवं आमजन गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ