सीधी जिला चिकित्सालय में सरफिरे लोटा वाले युवक का आतंक,जिला चिकित्सालय बना नौटंकी का अखाड़ा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी जिला चिकित्सालय में सरफिरे लोटा वाले युवक का आतंक,जिला चिकित्सालय बना नौटंकी का अखाड़ा




सीधी जिला चिकित्सालय में सरफिरे लोटा वाले युवक का आतंक,जिला चिकित्सालय वना नौटंकी का अखाड़ा 

भाई को मुखाग्नि देने के बाद पहुंचा जिला चिकित्सालय पहुंचा था पी. एम. रिपोर्ट के लिए 

 तीन व्यक्तियों को आई गंभीर चोटें

- सरफिरे युवक ने लगाई पुलिस सहित सिविल सर्जन पर गंभीर आरोप

- सिविल सर्जन ऑफिस में की जमकर तोड़फोड़ पुलिस एवं अस्पताल प्रबंधन को जमकर किया गाली गलौज

सीधी।
सीधी जिला चिकित्सालय अब उपचार की बजाए  अपने हंगामे को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहता है कभी उपचार को लेकर और कभी डॉक्टर एवं नर्स के बर्ताव को लेकर आए दिन जिला चिकित्सालय सीधी में हंगामा होता है ऐसा ही हंगामा आज सीधी जिला चिकित्सालय में हुआ जहां एक सरफिरे युवक के द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर 1 घंटे तक जमकर हंगामा तोड़फोड़ किया गया साथ ही सीधी जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन एवं पुलिस को युवक के द्वारा जमकर गाली-गलौज की गई इस पूरे मामले में युवक का आरोप है कि सड़क हादसे में उसके भाई की मौत हो गई थी जिस पर उसे उसके मृतक भाई की पीएम रिपोर्ट ना ही सिटी कोतवाली के द्वारा दी जा रही थी और ना ही जिला चिकित्सालय के द्वारा जिसको लेकर भाई के द्वारा सीधी सिविल सर्जन से पीएम रिपोर्ट मांगी गई और सिविल सर्जन के द्वारा भाई को भद्दी भद्दी काली और मारपीट भी की गई युवक ने अपने मृतक भाई  को मुखाग्नि भी दी है और वह घर में था भाई के साथ गाली गलौज जानकर सुनकर वह घर से लोटा लेकर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन चेंबर पर पहुंचा जहां उसने लोटे से सीधी जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन पर जानलेवा हमला कर दिया गार्ड एवं स्टाफ के द्वारा सीधी सिविल सर्जन को बचा लिया गया है किंतु उस लोटे से तीन व्यक्ति जख्मी हो गए जिसके बाद सीधी सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सीधी सिटी कोतवाली लाया गया इस पूरे मामले में सीधी सिटी कोतवाली के द्वारा तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर जिला जेल भेज दिया गया इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन का कहना है कि युवक के द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया और उन्हें गाली-गलौज भी किया गया है जिसकी शिकायत उन्हें सिटी कोतवाली में की है इस मामले पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली का कहना है कि 3 हंगामा करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया गया है और तीनों ही आरोपियों को चालान पेश कर जेल भेज दिया गया है

बाइट( 1) जितेंद्र सोनी मुख्य आरोपी मृतक का भाई

बाइट( 2) डॉ एस बी खड़े पीड़ित सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सीधी


बाइट( 3) शेषमणि पटेल थाना प्रभारी सीधी सिटी कोतवाली

बहरहाल कुछ भी हो सीधी जिला चिकित्सालय आए दिन सुर्खियों में बना रहता है पीड़ित युवक का लगातार आरोप लगाया जाना भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है उसे सही जानकारी क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई और युवक के आरोप बेहद ही चौकानेवाले है क्योंकि जिन परिस्थितियों में युवक के द्वारा हंगामा किया गया वह पुलिस एवं जिला चिकित्सालय प्रबंधन दोनों को कटघरे में खड़ा करता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ