जयसिंह नगर को हरा कर बैढ़न ने अनिल कप के फाइनल में किया प्रवेश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जयसिंह नगर को हरा कर बैढ़न ने अनिल कप के फाइनल में किया प्रवेश




जयसिंह नगर को हरा कर बैढ़न ने अनिल कप के फाइनल में किया प्रवेश________

रितेश ने खेली शतकीय पारी व लिए तीन विकेट बने मैन ऑफ द मैच__________

भास्कर जिला ब्यूरो चीफ व पत्रिका जिला ब्यूरो चीफ रहे आज के मुख्य अतिथि______

सीधी/मझौली। 

अनिल कप सीजन पाँच का पहला सेमी फाइनल मैच बैढ़न व जयसिंह नगर के बीच खेला गया जिसमे जयसिंह नगर के कप्तान ने टॉस जीतकर बैढ़न को पहले बल्लेवाजी  करने को आमंत्रित किया। मैच की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दैनिक भास्कर समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ बृजेश पाठक व पत्रिका ब्यूरो चीफ मनोज कुमार पाण्डेय  द्वारा सहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।मैच में बैढ़न की टीम द्वारा टॉस हारकर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारत 20 ओव्हरों में 220 रनों का स्कोर जयसिंह नगर के सामने खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जयसिंह नगर की टीम 15वें ओव्हर में 120 रन  बना कर 99 रनों से मैच हार बैठी। बैढ़न के लिए सबसे ज्यादा 122 रन 50 गेंदों पर रितेश ने बनाये जिसमे 11 छक्के व 09 चौके लगाये वहीं निखिल ने 31 रनों का योगदान दिया। जयसिंह नगर की तरफ से बॉलिंग में अंकित ने 33 रन देकर 03 व शंकर को दो विकेट मिले जबकि जित्तू, हेमन्त,श्यामू को एक-एक विकेट मिला। वही 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे जयसिंह नगर  के बल्लेवाजो बड़े लक्ष्य का दवाब नही झेल पाये और उनकी पूरी टीम 15वें ओव्हर में 120 रनों पर ढ़ेर हो गयी  जयसिंह नगर की तरफ से सबसे ज्यादा शंकर ने 31 रन 15 गेंदों पर बनाये बाकी के बल्लेवाज आया राम और गया राम की तरह चलते रहे। रितेश को 50 गेंदों पर 122 रनों की तेज तर्राट पारी व 03 विकट के लिए आयोजन समिति द्वारा उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया ।अन्य मंचासीन लोंगो में रितेश पाण्डेय,रामसिया यादव,ललित श्रीवास्तव,विदेश सिंह,राकेश सिंह,पार्षद अजय तोमर, रत्नेश साकेत,कन्हैया लालगुप्ता,ज्योति प्रकाश नामदेव,राजकुमार तिवारी, मनीलाल कुशवाह ,राजेश सिंह,जनपद सदस्य भाईलाल सिंह,जगतभान यादव, सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे मैच में निर्णायक की भूमिका में आशुतोष सिंह व सुधीर सिंह व कमेंटेटर एवम् स्कोरर के रूप में आशीष सिंह,देवेन्द्र सिंह,अवनीत ,शिवराज व अर्जुन सिंह रहे जबकि फिजियो की भूमिका सागर जायसवाल द्वारा निबाही गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ