संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के लिए निषेधाज्ञा प्रसारित 1 मार्च से अंतिम परीक्षा तक रहेगा प्रभावशील

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के लिए निषेधाज्ञा प्रसारित 1 मार्च से अंतिम परीक्षा तक रहेगा प्रभावशील






संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के लिए निषेधाज्ञा प्रसारित ,1 मार्च से अंतिम परीक्षा तक रहेगा प्रभावशील

सीधी।

          जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी ने 02 मार्च 2020 से आयोजित होने वाली बोर्ड की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षाओं के दौरान संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आदेश जारी कर निषेधाज्ञा प्रसारित की है। जारी निषेधाज्ञानुसार कोई भी व्यक्ति संवेदनशील/अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र क्रमांक 351001 शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 सीधी, 351013 कमर्जी, 351014 हटवा खास, 351023 बघवार, 351028 धुम्मा, 351029 हिनौती, 351032 सुड़वार, 351073 कंधवार, 351015 पतुलखी, 351016 बहरी, 351022 रामपुर नैकिन, 351025 चुरहट, 351026 चुरहट, 351043 खड्डी, 351057 सपही, 351062 सेमरिया, 351066 ममदर, 351075 लकोड़ा, 351079 हनुमानगढ़ी, 351126 रामपुर नैकिन के अंतर्गत किसी भी प्रकार का अग्नेय शस्त्र/विस्फोटक एवं अन्य घातक पदार्थ लेकर न तो स्वयं चलेगा और न ही  किसी को ऐसा करने हेतु उत्प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति उक्त परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि के अंतर्गत ईटों, पत्थर, रोड़े आदि एकत्र नही करेगा और न ही किसी को ऐसा करने हेतु उत्प्रेरित करेगा। यह निषेधाज्ञा दिनांक 01.03.2020 की रात्रि 12.00 बजे से परीक्षा समाप्त होने तक जिले के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत उपर्युक्त 20 संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में प्रभावशील रहेगी। जारी आदेशानुसार उक्त निषेधाज्ञा पुलिस बल, नगर सैनिक बल, सीमा सुरक्षा बलों एवं परीक्षा व्यवस्था में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा बलों पर प्रभावशील नही होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ