दो सिपाहियों के अवैध वसूली एवं जबरन मारपीट से परेशान चाय वाले ने पीटा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दो सिपाहियों के अवैध वसूली एवं जबरन मारपीट से परेशान चाय वाले ने पीटा



दो सिपाहियों के अवैध वसूली एवं जबरन मारपीट से परेशान  चाय वाले ने पीटा 



जबलपुर।  

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिला अंतर्गत कुंडम थाने में पदस्थ दो सिपाहियों द्वारा ग्रामीणों से आये दिन अवैध वसूली एवं जबरन मारपीट की जाती थी, घटना से परेशान होकर मुमताज सिंह ने सिपाही जय प्रकाश पर लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में जय प्रकाश को हाथ में चोट आई है। लोगों का कहना है कि जय प्रकाश एवं रजनीश यादव की हरकतों से परेशान होकर ही मुमताज सिंह को कानून हाथ में लेना पड़ा। इससे पहले दोनों सिपाही उम्मेद सिंह के पास पहुँचे जो कि चाय की दुकान में काम करता है। उन्होंने पूछा कि सट्टा कौन खिलाता है। जब उसके द्वारा यह कहा गया कि उसे इसकी जानकारी नहीं है तो उम्मेद को जय प्रकाश एवं रजनीश यादव पंचायत भवन के पीछे ले गए। 
वहाँ उसकी लाठियों से जमकर पिटाई कर दी, उस चाय वाले की दोनों पुलिसवालों ने तब तक पिटाई की जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। जब वह बेहोश हो गया तो वे दोनों उसे बेहोशी की हालत में वहीं छोड़कर दोनों भाग निकले। जब वहाँ मुमताज सिंह पानी लेने हैंड पम्प पर गया तो उसे उम्मेद सिंह बेहोशी की हालत में मिला। उसे पता चला कि यह उन्हीं दोनों सिपाहियों  की करतूत है , तो वह लाठी लेकर कमानिया गेट के पास गया और वहाँ उसे सिपाही जयप्रकाश मिला तो उसने लाठी से उसके सिर पर हमला बोल दिया।सिपाही की जैसे ही नजर लाठी में पड़ी तो  पीछे हो गया लेकिन सिर की बजाय उसके हाथ में चोट लगी। हमले के बाद मुमताज भाग निकला। इस मामले में सैकडों ग्रामीणों ने एसपी को भी शिकायत सौंप कर दोनों सिपाहियों को कुंडम थाने से हटाने की माँग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ