सीमा क्षेत्र में सघन जांच एवं निगरानी हेतु कलेक्टर ने पुलिस के साथ साझा की रणनीति

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीमा क्षेत्र में सघन जांच एवं निगरानी हेतु कलेक्टर ने पुलिस के साथ साझा की रणनीति



सीमा क्षेत्र में सघन जांच एवं निगरानी हेतु कलेक्टर ने पुलिस के साथ  साझा की रणनीति 

मझौली ।
सीधी जिला के समीपी  जिला शहडोल में करोना पॉजिटिव(कोविड-19) के मरीज मिलते ही सीधी जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया नतीजन  आज मंगलवार को कलेक्टर रविंद्र कुमार खुद स्थित का जायजा लेने मझौली थाना क्षेत्र  के सीधी शहडोल सीमा में बनास  नदी के पुल से चमराडोल बैरियर तक के एरिया का जायजा लिए। जिसमे इस बात पर फ़ोकस रहा कि बैरियर के अलावा ऐसी किन गलियां से जिनमें  पैदल एवं दोपहिया ,चार पहिया वाहन में सवार लोग गुपचुप तरीके से  जिले की सीमा में प्रवेश करते हैं ऐसे तमाम लोगों को रोकने एवं सघन जांच के लिए नए चेक पोस्ट लगाने का स्थल कहाँ उपयुक्त रहेगा। इस बात को लेकर थाना प्रभारी शावेरा अंसारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 बताते चलें कि चमराडोल नाका के आजू-बाजू से कई ऐसी गलियां हैं जिनमें से दोपहिया ,चार पहिया एवं पैदल बिना जांच के ही लोग आसानी से पुलिस की नजर बचाकर निकलते रहे हैं जिसको लेकर मीडिया में भी इस बात को प्रमुखता से प्रकाशित कर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था जिस पर कलेक्टर सीधी द्वारा गंभीरता दिखाते हुए नए चेक पोस्ट लगाने पुलिस के साथ कार्ययोजना बनाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ