मॉकड्रिल: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश, प्रभारियों के निर्देशन में करना है काम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मॉकड्रिल: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश, प्रभारियों के निर्देशन में करना है काम




अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश, प्रभारियों के निर्देशन में करना है काम 



रवि शुक्ला


मझौली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले एवं उप खण्ड अधिकारी मझौली ए के सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिनव कुमार वारंगे,थानाप्रभारी शावेरा अंसारी व विभिन्न चौकी प्रभारी, पुलिस के जवानों और राजस्व व स्वास्थ्य अमला के साथ ही निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के उपस्थित में नगर परिषद क्षेत्र मझौली के राम मन्दिर तिराहे पर (बाजार के बीचों बीच) "मॉकड्रिल" कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस(कोविड- 19) के संक्रमण से बचाव व रोकने के लिए रणनीति बनाई गई।जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में खास दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोरोना से संक्रमित मरीज़ मिलता है तो उसके आवास के इर्दगिर्द 1 किलोमीटर के दायरे की सभी गली व सड़क को शील कर आने जाने में 14 दिनों तक पूर्ण प्रतिवंध लगा दिया जाएगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में डाक्टरों की टीम के अतिरिक्त किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा प्रतिबंधित अवधि तक उस क्षेत्र में ना तो कोई आदमी आ सकता है और ना ही जा सकता है भले ही संक्रमित व्यक्ति का सगा संबंधी ही क्यों ना हो। उपस्थित पुलिस जवानों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए वही कोरोना वायरस को लेकर स्वयं की सुरक्षा के प्रति भी सतर्कता बरतने के तमाम टिप्स दिए गए।अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने कहा कि देश के लिए यह दौर संक्रमण काल है इसलिए पुलिस को यह भी ध्यान रखना है कि समाज मे सांप्रदायिक विवाद या टकराव की स्थिति न बने। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश तिवारी ने भी समझाइश देते हुए बताया कि लोग खाली पेट ना रहे व विटामिन सी युक्त भोज्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें।जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार ने भी पुलिस जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए कहा कि पुलिस जवान जब खुद सुरिक्षत रहेंगे तब लोगों को सुरक्षा दे पाएंगे इस बात को  ध्यान रखना होगा।  इस दौरान उपखंड अधिकारी मझौली अखिलेश सिंह, एसडीओपी कुसमी मझौली अभिनव कुमार , सीएमओ लालजी सिंह, थाना प्रभारी मझौली- सवेरा अंसारी ,थाना प्रभारी कुसमी,थाना प्रभारी जमोडी, चौकी प्रभारी मड़वास खुमान सिंह, चौकी प्रभारी पथरौला योगेश मिश्रा ,मोनिका पांडेय के साथ मझौली थाने का संपूर्ण पुलिस बल व नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे।

*इनका कहना है*

यह कार्यक्रम मॉकड्रिल अभियान के तहत किया गया है जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर किस तरह उस मरीज को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना है और उस पूरे एरिया को सील करना है साथ ही पुलिस जवानों को भी खुद के सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना है इन सब बातों को बताया गया है और इन्हें के तहत रणनीति बनाई गई है।


अंजूलता पटले 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ