दूसरे राज्य एवं जिले के फंसे गरीब एवं बेसहारा लोगों का सहारा बने शिवमूरत देव जी महाराज( सुदामा जी)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दूसरे राज्य एवं जिले के फंसे गरीब एवं बेसहारा लोगों का सहारा बने शिवमूरत देव जी महाराज( सुदामा जी)





दूसरे राज्य के फंसे गरीब एवं बेसहारा लोगों का सहारा बने शिवमूरत देव जी महाराज( सुदामा जी)

मड़वास।

पूरा भारत इस समय कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के तैयार खड़ा है हर कोई देशवासी इस कोरोना की जंग से लड़ रहा है, महामारी से लड़ने के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी, कथाचक सभी अपने इच्छा अनुसार देश के लिए सहयोग कर रहा है। ऐसा ही मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मड़वास छेत्र के निवासी सुदामा जी महाराज लगातार विंध्य में फसे बिहार , बंगाल , उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों तक भोजन की सामग्री दाल, चावल, आटा ,सब्जी, तेल पहुंचवाया और गरीब बेसहारों तक भोजन पैकेट की व्यवस्था कराई ।आपको बता दें कि सुदामा जी एक कथावाचक हैं , ये कई राज्यो में अपनी लगातार कथा के साथ साथ समाज की सेवा भी करते हैं।
सुदामा जी महाराज ने आज से नही आपको बताते चलें जब से लाकडाउन हुआ है ,जो जहां कही भी फंसे थे उन लोगों तक पहुंच कर शीघ्र उनकी पूरी टीम ने संपर्क किया तथा पुलिस दलबल के साथ पहुंच सुदामा जी महाराज ने सब को सुरक्षित रखवाया, उनकी व्यवस्थाएं कर रहे हैं। उनके द्वारा कहा गया कि हमारा उद्देश्य है की विंध्य मे आये कही भी कोई भी कही का भी फंसा हो भूखा ना रहने पाये , तथा उन लोगों से शीघ्र संपर्क करने की अपील बजी की। इस कार्य में प्रशासन भी उनका  सहयोग प्रदान कर रहे। जिसमें मड़वास नायब तहसीलदार संजय मेश्राम, मड़वास चौकी प्रभारी खुमान सिंह , एएसआई टिकरी बृजेंद्र सिंह एवं सभी आरक्षकों की  टीम , सुदामा जी के सहयोग में राजाराम साहू श्री आर्यन मेमोरियल पब्लिक स्कूल, अंकुर साहू, राम प्रभाव उपाध्याय एवं कई युवा बंधु को बहुत-बहुत साधुवाद धन्यवाद प्रदान किया और कहा कि आपके सहयोग की मै सराहना करता हूं । बहुत ही अच्छा आप सब का सहयोग प्राप्त हुआ जब तक देश की ऐसी विषम परिस्थिति है तब तक आप सभी इसी प्रकार से अपना सहयोग प्रदान करते रहने का आग्रह भी किया। आपको बता दें कि पूरी पत्रकार टीम भी पूज्य सुदामा जी महाराज के इस कार्य की सरहना कर रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ