कुएं में दबने से 12 वर्षीय बालक की मौत,भारी मशकत के बाद निकाला गया शव

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुएं में दबने से 12 वर्षीय बालक की मौत,भारी मशकत के बाद निकाला गया शव




कुएं में दबने से 12 वर्षीय बालक की मौत,भारी मशकत के बाद निकाला गया शव



 मझौली । 

घटना मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत छुही जनपद पंचायत मझौली की है। यहां पुरानी कुएं से ईटा निकलते समय कूप धसने से एक 12 वर्षीय बालक की मृत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस थाना मझौली को दी गई।  सूचना पाते ही अनुविभागीय अधिकारी मझौली अखिलेश सिंह तथा थाना प्रभारी शाबेरा अंसारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर वरिष्ठ समाजसेवी व्यंकटरमण सिंह की जेसीबी मशीन एवं ग्रामीणो के सहयोग से पूरे समय उपस्थित रहकर शव को  40- 50 फिट के गहरे कुएं से जो मिट्टी  काफी नीचे दब गया था । शव को निकलवाने में सफलता प्राप्त किए । बता दें कि 24 मई 2020सुबह करीब 10:00 बजे उस समय पुराना कूप धस गया जब एक 12 वर्षीय बालक के साथ घर के अन्य सदस्य गहरे कुएं से ईटा निकाल रहे थे कुएं के ऊपर से मिट्टी भसकते देख कुछ निकल कर भागने में सफल रहे लेकिन सूरज पिता रामकुमार साहू उम्र 12 वर्ष उसी मिट्टी में लकड़ी के पटरे के साथ गहरे कुएं में दब गया जिसकी मृत्यु हो गई।शव मिट्टी के काफी नीचे दबे होने के कारण निकाला जाना काफी कठिन था । पानी भरे होने के कारण विद्युत विभाग को सूचना देकर बुलाया गया। जहां पर जेई मझौली अपना सामान लेकर कुछ विद्युत कर्मी के साथ पहुंचकर शव को बाहर निकलवाने में सहयोग किए। जिसमें काफी मकशकत के बाद तकरीब 5 घंटे बाद शव को बाहर निकाला गया पंचनामा तैयार कर शव को शव वाहन से पीएम के लिए भेजा गया तथा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ