2.50 लाख से अधिक टिड्डियों को किया गया नष्ट,संयुक्त दल के प्रयासों से टिड्डियों को जिले की सीमा से भगाया गया

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

2.50 लाख से अधिक टिड्डियों को किया गया नष्ट,संयुक्त दल के प्रयासों से टिड्डियों को जिले की सीमा से भगाया गया




2.50 लाख से अधिक टिड्डियों को किया गया नष्ट,संयुक्त दल के प्रयासों से टिड्डियों को जिले की सीमा से भगाया गया


सीधी।

               सीधी जिले में दिनांक 26.05.2020 को टिड्डी दल का प्रवेश रीवा से जिले में चुरहट तहसील के ग्राम पचोखर से हुआ तथा आगे बढ़ते हुए विकासखण्ड सीधी के ग्राम कुस्परी, लकोड़ा, पटपरा, देवघटा, पिपरोह, भमरहिया, बिछिया, रामडीह होते हुए विकासखण्ड सिहावल ग्राम तितली, करौली, चमरौहा, रामनगर पहुँचा। ग्राम चमरौहा में टिड्डी दल शाम 07ः30 बजे के आसपास रात्रि को विश्राम किया। टिड्डी दल के संभावित प्रकोप होने को दृष्टिगत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के द्वारा त्रिस्तरीय कम्युनिकेशन दल का गठन किया गया था जिसमें जिला स्तरीय, अनुविभाग स्तरीय, ग्राम स्तरीय दल थे। प्रशासन द्वारा टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव हेतु फायर बिग्रेड मशीन, कीटनाशक औषधि, टार्च, लाइट आदि की व्यवस्था टिड्डी दल के प्रवेश होने के पूर्व ही कर ली गई थी।
             कलेक्टर के निर्देशन एवं अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन के नेतृत्व में पूरी रात्रि कृषि विभाग, राजस्व एवं जनपद पंचायत सिहावल की संयुक्त टीम ने टिड्डी दल को मारने हेतु सुधीर कुमार बेक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहावल, के.के. पाण्डेय उप संचालक कृषि, रवीश कुमार सिंह अनुविभागीय कृषि अधिकारी, माईकेल तिर्की तहसीलदार सिहावल, प्रदीप सिंह नायब तहसीलदार, अशोक तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिहावल, एन.पी.पाण्डेय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड सिहावल, जय सिह बघेल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड सीधी द्वारा रात्रि में सिहावल में ही रात्रि विश्राम किया गया एवं सुबह 3 बजे से ही 2 फायर बिग्रेड मशीन एवं 150 लीटर कीटनाशक दवाई की व्यवस्था की गई थी जिसमें से 110 लीटर (इमिडाकलोप्रिड 18.7 प्रतिशत म्ब्  की 25 लीटर, प्रोपेनोफोस 20 म्ब् की 20 लीटर, साइपरमेथरीन 25 म्ब् की 15 लीटर, क्लोरोपाईरीफरेस 20 म्ब् की 25 लीटर, लेडासाई अलोथरिन 4.9 प्रतिशत ैम् की 25 लीटर) का उपयोग किया जाकर लगभग 2.50 लाख से ऊपर टिड्डीयो को नष्ट किया गया। यह टिड्डी दल आज दिनांक 27.05.2020 सुबह 07 बजे चमरौहा से रामनगर, बलियार, लिलवार, बघोर, दुधमनिया होते हुये सिंगरौली जिले के ग्राम बिछी की ओर चला गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ