विंध्य की बेटी बहन कामना पाठक का करें सपोट: अखिलेश पाण्डेय

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विंध्य की बेटी बहन कामना पाठक का करें सपोट: अखिलेश पाण्डेय



विंध्य की बेटी बहन कामना पाठक का करें सपोट: अखिलेश पाण्डेय


बेस्ट एक्टर फीमेल,कॉमेडी के लिए की गई हैं नामांकित 
इंस्टाग्राम में फालों कर,वोट फार कामना पाठक लिख कर पोस्ट कर दें। 


सीधी।

 विन्ध्य की वेटी बहन कामना पाठक जो लगभग पिछले डेढ़ वर्षों से एण्डी टीवी चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे आने वाले कॉमेडी धारावाहिक हप्पु की उल्टन पल्टन के माध्यम से हमें कभी हंसाती है। कभी गुदगुदाती है तो कभी भावुक कर जाती है,उसे इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड सीजऩ 6 में बेस्ट एक्टर फ ीमेल,कॉमेडी के लिए नामांकित किया गया है। विन्ध्य की प्रतिभा बहन कामना पाठक का हम सबको सपोट करना चाहिये, जिले के वरिष्ट पत्रकार एवं समाज सेवी अखिलेश पाण्डेय ने सभी विन्ध्य वासियों से अपील करते कहा कि अच्छी टीआरपी के रूप में पहुंचा आप सभी का स्नेह और आशीष कामना पाठक को इस मुकाम पर लाया है। आप सभी से अनुरोध है कि अपना प्रेमए विश्वास और साथ आप कामना के साथ यूं ही बनाए रखें। अगर आप चाहते हैं कि कामना को बेस्ट फ ीमेल एक्टर कॉमेडी का खिताब हासिल हो तो उसके लिए उसे वोट कीजिए। वोट करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएं वहां जाकर बेस्ट फ ीमेल एक्ट्रेस,कॉमेडी, के पोस्टर पर कामना पाठक को वोट देने के लिए इंस्टाग्राम एकाउंट फ ॉलो करें और कॉमेंट सेक्शन में जाकर लिखें आई वोट फ ॉर कामना पाठक और पोस्ट कर दें। विन्ध्य वासी अपनी वेटी को ंस्टाग्राम एकाउंट  फ ॉलो करने की अपील की जाती हैं। उन्होंने कहा कि विन्ध्य के सभी मीडियां कर्मी, कलाकार, पत्रकार, साहित्य कार, एवं नये समय के सभी सोशल मीडियां के बघेली कलाकार एवं जितने भी कलाकार है चाहे वह रंगकर्मी हो या, गायक, लोक गायक, कमेडियन अथवा अन्य जो अपने आप को कलाकार की श्रेणी में मानते है सबको को विन्ध्य की वेटी का सपोट करना चाहिये ताकि हमारे क्षेत्र का नाम टेलिविजन के क्षेत्र में रोशन हो और हम लोगों का सम्मान बढ़ें। श्री पाण्डेय ने कहा कि जो लोग इंस्टाग्राम चलाते है वह सबसे पहले इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड सीजऩ 6 में बेस्ट एक्टर फीमेल,कॉमेडी का सर्च कर उसमें वोट फार कामना पाठक टाइप कर मैसेज कर दें। आपका कीमती दो मिनट और सपोट अपने विन्ध्य को गौरव प्रदान करेगा। इस लिए सभी लोग अपनी बहन,वेटी के लिए थोड़ा समय जरूर निकाले और विन्ध्य का सम्मान बढ़ायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ