कमल नेहरू युवा मण्डल के सदस्यों ने 50 पौधे लगाकर लोगों दिए संदेश,पौधे का संरक्षण करने का लिए संकल्प

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कमल नेहरू युवा मण्डल के सदस्यों ने 50 पौधे लगाकर लोगों दिए संदेश,पौधे का संरक्षण करने का लिए संकल्प




कमल नेहरू युवा मण्डल के सदस्यों ने 50 पौधे लगाकर लोगों दिए संदेश,पौधे का संरक्षण करने का लिए संकल्प


सीधी।

नेहरू युवा केंद्र सीधी के द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला युवा समन्वयक डॉ आर आर सिंह एवं वरिष्ठ लेखापाल अर्जुन सिंह के निर्देशन में मझौली ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रुचिता द्विवेदी और श्रेम्प्रस द्विवेदी के नेतृत्व में मझौली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत गिजवार में कमल युवा मंडल से सभी सदस्यो ने मिलकर लगभग 50 पौधे रोपे गए। कमल युवा मंडल के सभी सदस्यों द्वारा एक एक पेड़ को बड़ा करने  एवं उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया गया । जिला युवा समन्वयक डॉ आर आर सिंह  ने बताया कि विश्व में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग की चिंताओं के चलते विश्व में प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए एक-एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए इनसे प्रकृति के प्रति चिंता और उनके संरक्षण की भावना भी निहित होती है। इस साल कोरोना जैसी महामारी देश के लिए आपदा  बनकर आई है, वहीं दूसरी ओर तालाबंदी के कारण मनुष्य और प्रकृति में रिश्ता गहरा हुआ है प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन से ही इस धरती की शान को बढ़ाया जा सकता है समय और धैर्य की विशेष आवश्यकता है और इस वैश्विक महामारी से हम सब की जीत होगी अतः हम सब को सुरक्षित रहने के लिए घर में रहना होगा और सामाजिक दूरी को बनाए रखना बहुत जरूरी है कलम युवा मंडल एवं उनके सभी सदस्यों ने मिलकर वृक्षारोपण में अपना विशेष योगदान दिया। विवेकानंद युवा मंडल इसमें सम्मिलित युवा वालंटियर अंकुश मिश्र, रजनीश मिश्रा, पंकज मिश्रा एवं समस्त युवा मंडल के सदस्य ,।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ