कोरोना का कहर:जिले में मिले 6 नए कोरोना संक्रमित और 7 मरीज़ों ने जीती कोरोना से जंग,जिले में कुल 22 एक्टिव केस

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना का कहर:जिले में मिले 6 नए कोरोना संक्रमित और 7 मरीज़ों ने जीती कोरोना से जंग,जिले में कुल 22 एक्टिव केस



कोरोना का कहर:जिले में मिले 6 नए कोरोना संक्रमित और 7 मरीज़ों ने जीती कोरोना से जंग,जिले में कुल 22 एक्टिव केस

सीधी।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि दिनांक 22.07.2020 को 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। 5 कोरोना संक्रमित व्यक्ति नगर पालिका सीधी क्षेत्र के है। पहला केस 28 वर्षीय व्यक्ति वार्ड न0-4 से, दूसरा पॉजिटिव केस 20 वर्षीय व्यक्ति मुक्तिधाम गली न0-4, वार्ड न0-21 पटेलपुल से, तीसरा पॉजिटिव केस 35 वर्षीय नियर समय प्रेस, वार्ड न0-5 हांस्पीटल चौक सीधी से, चौथा पॉजिटिव केस 26 वर्षीय शराफा बाजार वार्ड न0-19 से और पॉचवा पॉजिटिव केस 33 वर्षीय थनहवा टोला, कुशवाहा मोहल्ला, वार्ड न0-21 का है। छठवां पॉजिटिव केस 2 वर्षीय लड़का कोचिटा कोठार रामपुर नैकिन का है, इसका 13 जुलाई को सेम्पल लिया गया था। शेष सभी का 18 जुलाई को फीवर क्लीनिक में सेम्पल लिया गया था। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 62 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, वर्तमान में 22 एक्टिव केस भर्ती हैं। अभी तक 39 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। आज आए पॉजिटिव केसों की कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है और नए कंटेनमेंट एरिया बनने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पूर्व से भर्ती 7 मरीज़ों की रिसैम्पलिग रिपोर्ट निगेटिव आने पर एवं उनकी उपचार की अवधि पूर्ण हो जाने के पश्चात् डिस्चार्ज कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ