सीधी में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट, मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव और 2 बच्चों ने जीती कोरोना से जंग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट, मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव और 2 बच्चों ने जीती कोरोना से जंग




सीधी में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट, मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव और 2 बच्चों ने जीती कोरोना से जंग


सीधी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि दिनांक 25.07.2020 को जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाये गए हैं। जिनमें से 3 केस एच. डी.एफ.सी. बैंक सीधी से संबंधित हैं। पहला केस 35 वर्षीय व्यक्ति सहारा ऑफिस के पीछे रहते हैं, दूसरा केस 32 वर्षीय व्यक्ति ग्राम नेंबूहा सीधी में रहते हैं तथा तीसरा केस आयु 26 वर्ष कोटहा मध्यांचल बैंक के पीछे रहते है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 3 केस यश मेन्स में पाए गए पॉजिटिव केसों के घरेलू संपर्कियों में से हैं। पहला केस 60 वर्षीय महिला, दूसरा केस 23 वर्षीय महिला एवं तीसरा केस 62 वर्षीय वृद्ध हैं, ये सभी वार्ड नं-4 के निवासी है। सातवाँ केस 28 वर्षीय युवक ग्राम कोचिटा रामपुर नैकिन के निवासी हैं। एक केस का संपर्क नहीं हो पाने के कारण विवरण अभी अप्राप्त है

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 72 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, वर्तमान में 30 एक्टिव केस भर्ती हैं। आज 2 केसों की रिसैम्पलिग रिपोर्ट निगेटिव होने पर एवं उपचार की अवधि पूर्ण हो जाने के पश्चात् डिस्चार्ज कर दिया गया इनकी उम्र क्रमशः 4 वर्षीय सीधी नगर पालिका क्षेत्र से थे और 10 वर्षीय कोचिटा रामपुर नैकिन से थे। अभी तक कुल 41 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ