ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में प्रवासी एवं क्षेत्रीय श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों को दिए निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में प्रवासी एवं क्षेत्रीय श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों को दिए निर्देश




ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में प्रवासी एवं क्षेत्रीय श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों को दिए निर्देश

सीधी।

----------

   कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, फलोद्यान परियोजना के साथ गरीब कल्याण रोजगार अभियान की प्रगति तथा लम्बित सी.एम.हेल्पलाइन के निराकरण की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राकेश कुमार शुक्ला, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री हिमांशु तिवारी के साथ समस्त योजनाओं के प्रभारी अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, महात्मा गांधी नरेगा, पंचायत समन्वयक, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित हुये। 
 बैठक में श्री रवीन्द्र चौधरी ने समस्त विकास खण्ड समन्वयक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, पंचायत समन्वयक अधिकारियों को निर्देशित किया कि तृतीय किस्त प्राप्त कर चुके 5841 हितग्राहियों के आवास में छत स्तर तक का कार्य आगामी 20 दिन में पूर्ण कराते हुये कार्य की पूर्णता बढाने के लिए चौथी किस्त दिलवाने की कार्यवाही सतत् रूप से निगरानी करें। महात्मा गांधी नरेगा से सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को जिन्हे आवास स्वीकृत कर प्रथम किस्त प्राप्त हो चुकी है उनके शतप्रतिशत मस्टर रोल जारी किये जाने की कार्यवाही आगामी तीन दिवस में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी नरेगा करें। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के 1005 हितग्राहियों को अभी भी मस्टर रोल जारी कर मजदूरी भुगतान के लाभ से बंचित रखा गया है। जिस पर श्री चौधरी ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया कि आवास पूर्ण न कराने वाले तथा मस्टर रोल जारी न करने वाले सम्बंधित सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को चिन्हांकित कर निलम्बन तथा सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने के लिए जिला पंचायत को पत्र प्रस्तुत करें इसी प्रकार कार्य न करने वाले पंचायत समन्वयक अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाय। 

 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में लम्बित 278 तथा महात्मा गांधी नरेगा में लम्बित 175 शिकायत जो सी.एम. हेल्पलाइन में लम्बित है उनकी समीक्षा करते हुये श्री चौधरी ने कहा कि पंचायतवार कलस्टरवार शिकायतों के निराकरण की जिम्मेदारी ए.पी.ओ., सहायक लेखाधिकारी मनरेगा, विकास खण्ड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास के साथ समस्त पंचायत समन्वयक अधिकारी, उपयंत्री, ग्राम पंचायत के सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक को दी जाय आगामी एक सप्ताह में सभी शिकायतों का निराकरण दर्ज कराते हुये शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक बन्द कराये जाने की कार्यवाही की जाय। 

 गरीब कल्याण रोजगार अभियान अन्तर्गत समस्त चिन्ह्ति 18378 कार्यो को प्रारम्भ कर मस्टर रोल जारी करते हुये प्रवासी एवं क्षेत्रीय श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के निर्देश समीक्षा बैठक में श्री चौधरी ने दिये। सभी ग्राम पंचायतों में वित्त आयोग से प्राप्त राशि के लिए चिन्ह्ति कार्य प्रारम्भ किये जाय इसके लिए सभी उपयंत्री एवं सहायक यंत्री सतत् निगरानी करें। इसके साथ ही महात्मा गांधी नरेगा के फलोद्यान परियोजना में सभी हितग्राहियों को मांग अनुसार फलदार पौधा उपलब्ध कराने के निर्देश बैठक में दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ