सीधी सड़क हादसा:दो बाइकों की आमने, सामने हुई जोरदार टक्कर एक युवक की मौके पर मौत, तीन घायल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी सड़क हादसा:दो बाइकों की आमने, सामने हुई जोरदार टक्कर एक युवक की मौके पर मौत, तीन घायल




सीधी सड़क हादसा:दो बाइकों की आमने, सामने हुई जोरदार टक्कर  एक युवक की मौके पर मौत, तीन घायल,घण्टों बाद भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस



सीधी/मझौली।

जिले के पुलिस चौकी पथरौला अंतर्गत ग्राम सिलवार निवासी गणेश गुप्ता उर्फ पप्पू पिता स्व  वृंदावन गुप्ता उम्र 45 वर्ष की चुनिया डांडी उड़ीसा पहुंच मार्ग में सामने से आ रही बाइक की जोरदार टक्कर के कारण घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई  वही बाइक में पीछे बैठे रंग बहादुर सिंह पिता बेचन लाल  सिंह को गंभीर चोटें आई हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार प्रातः 11:00 से 11:30 के बीच की बताई जा रही है परिजनों के मुताबिक गणेश गुप्ता घर से सुबह तकरीबन 10:00 बजे अपने व्यवसाय कार्य हेतु अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 53 MA 4315 से उड़ीसा ग्राम के लिए निकले थे यहां से वापस लौटते वक्त चुनिया दांडी तिराहे के पहले सामने से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 MN 2281 जिसमें बाइक चालक सुरेंद्र सिंह पिता लक्ष्मण सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम उड़ैसा एवं सोनू यादव पिता लालमणि यादव उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम उड़ीसा सवार थे गंभीर रूप से घायल हो गए । ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पथारौला पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मझौली सीएचसी भिजवाया गया वहीं ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को मझौली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।


परिजन करते रहे इंतजार,नहीं पहुंची 108 एंबुलेंस


इस हृदय विदारक घटना के बीच प्रशासन की बेहद संवेदनहीनता भी देखने को मिली जहां घटना के बाद परिजनों द्वारा बार-बार 108 एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची घायलों की हालत बिगड़ते देख ग्रामीणों द्वारा प्राइवेट वाहन की बुकिंग की गई तब कहीं जाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।संसाधन विहीन ग्रामीण अंचलों में विशेषकर कोरोना काल में वाहनों का अभाव हो वहां इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस उपलब्ध ना हो पाना शासन प्रशासन की संवेदनहीनता को उजागर करता है साथ ही आमजन की सुविधा के नाम पर सरकार द्वारा किए जा रहे बड़े-बड़े दावों की पोल खोलता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ