राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल एवं दैनिक अखबार का संभागीय ब्यूरो बता कर वसूली कर रहा है फर्जी पत्रकार,पत्रकारिता को कर रहा कलंकित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल एवं दैनिक अखबार का संभागीय ब्यूरो बता कर वसूली कर रहा है फर्जी पत्रकार,पत्रकारिता को कर रहा कलंकित




राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल एवं दैनिक अखबार का संभागीय ब्यूरो बता कर वसूली कर रहा फर्जी पत्रकार,पत्रकारिता को कर रहा कलंकित

उमरिया।

जिले के अमरपुर-इंदवार थानां क्षेत्र (मानपुर जनपद क्षेत्र ) की कई ग्राम पंचायतों में एक फर्जी पत्रकारों का गिरोह योजनाबद्ध तरीके से अवैध वसूली कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह फर्जी पत्रकार अपना नाम पुष्पराज द्विवेदी पुष्पराज दुबे शहडोल  बताते हुए खुद को नामी गिरामी न्यूज़ चैनल न्यूज़ नेशन एवं दैनिक अग्निवर्षा (अखबार) और प्राकृतिक भक्त तीनों संस्थानों का संभागीय ब्यूरो बता कर क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी सरपंचों को निशाना बनाते हुए वसूली कर रहा है। जब इसके बारे में जानकारी निकाली गई तो इसके पिता राजमणि द्विवेदी जो पेशे से डाकिया हैं जिसका निवास स्थान
 बाणसागर कॉलोनी (पोखरी टोला) थाना समान जिला रीवा निकला है। सूत्रों पर भरोसा करें तो यह फर्जी पत्रकार एक पुरानी सफेद जायलो कार  में सवार होकर ग्राम कोटरी, टिकुरी, भोलगढ़, असोढ, दमोय,  खलौंध, इंदवार सहित कई ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव एवं स्वसहायता समूह के लोगों को अपना निशाना बना चुका है। न्यूज़ नेशन के भोपाल डेस्क एवं अग्निवर्षा संस्थान के प्रमुखों ने ऐसे किसी भी व्यक्ति को इस नाम से नियुक्त नहीं करने की बातें कही हैं। वही प्राकृतिक भक्त के संपादक बालेंद्र अग्निहोत्री से बात हुई तो उन्होंने पुष्पराज द्विवेदी को अनैतिक कार्यों में लिप्त पाते हुए अपने अखबार अ से पृथक कर दिया था और संभागीय ब्यूरो के कार्ड को वापस देने की बात कही थी जिसे पुष्पराज द्विवेदी ने नकार दिया और अवैध वसूली में संलिप्त है। दैनिक अग्निवर्षा के जिला ब्यूरो श्रीनाथ वर्मा ने कहा कि अगर इस तरह संस्थान के नाम से कोई अवैध वसूली कर रहा है तो पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जाये। आपको बता दें कि यह व्यक्ति खुद को न्यूज़ नेशन चैनल एवं दैनिक अग्निवर्षा और प्राकृतिक भक्त साप्ताहिक समाचार पत्र संस्थान में बतौर संभागीय ब्यूरो और साथ में चलने वाले  दो तीन लोगों कमिश्नर कार्यालय का बाबू बताते हुए साथ में लेकर क्षेत्र के असली पत्रकारों और संस्थानों को बदनाम करते हुए धोखाधड़ी कर रहा है। पीड़ितों ने लोगों से आग्रह किया है ये फर्जी पत्रकार अगर आपके क्षेत्र में आकर कोई अवैध गातिविधियो में लिप्त रहता है तो ऐसे फर्जी पत्रकार के विरुद्ध पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तारी कराएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ