खुले ट्रांसफार्मर घटना को दे रहे अंजाम, करंट लगने से दो बैलों की मौत, खेतिहर मजदूर बेचैन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खुले ट्रांसफार्मर घटना को दे रहे अंजाम, करंट लगने से दो बैलों की मौत, खेतिहर मजदूर बेचैन



खुले ट्रांसफार्मर घटना को दे रहे अंजाम,

 करंट लगने से दो बैलों की मौत, खेतिहर मजदूर बेचैन


(✍️रवि शुक्ला की रिपोर्ट)


सीधी/मड़वास।

मामला विद्युत विभाग का है जहां खुले ट्रांसफार्मर के करंट के चपेट में आने से लगातार मवेशियों की मौत हो रही है जिसके प्रति विभाग सजग नहीं दिख रहा है, जो लापरवाही का द्योतक है। जिसका ताजा मामला मड़वास सर्किट अंतर्गत देवरी गांव से घटना घटित होने से आदिवासी खेतिहर मजदूर  की रोजी-रोटी छिन गई है मिली जानकारी के अनुसार भैयालाल कोल शेर गांव निवासी अपने गांव से करीब 4 से 5 किलोमीटर दूर देवरी गांव में खेतिहार मजदूर के रूप में कार्य करता था 16 जुलाई के दिन विगत दिनों की भांति भी खेत की जुताई करने आया हुआ था जो समय करीब 5:00 से 6:00 बजे बैल को छोड़कर घर जाने की तैयारी में था दो बैल चरते हुए खुले ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गए जहां पास पानी भरा हुआ था मिट्टी गीली थी उसी में करंट उतरा हुआ था जिससे दोनों बैलों की मौत हो गई जिससे खेतिहर मजदूर की रोजी-रोटी का साधन छिन गया इसको विभागीय लापरवाही माना जाए कि शासन प्रशासन की लापरवाही ।पूर्व में जहां ट्रांसफार्मर बैठाया जाता था कटीले तार से घेर दिया जाता था ताकि यहां कोई जानवर या आदमी न पहुंचे किंतु जिस समय से विद्युतीकरण ठेकेदारों के हवाले किया गया है अधिकतर ट्रांसफार्मर खुले हुए हैं जिससे रिटर्न करंट में फंस जाने से अक्सर मवेशियों की मौत  होती जा रही है पीड़ित आदिवासी परिवार द्वारा शासन प्रशासन से समाचार पत्र के माध्यम से समुचित सहायता की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ