संक्रमण रोकने सड़क पर उतरे तहसीलदार और थाना प्रभारी,मास्क ना लगाने वालों पर की गई चलानी कार्यवाही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संक्रमण रोकने सड़क पर उतरे तहसीलदार और थाना प्रभारी,मास्क ना लगाने वालों पर की गई चलानी कार्यवाही




संक्रमण रोकने सड़क पर उतरे तहसीलदार और थाना प्रभारी,मास्क ना लगाने वालों पर की गई चलानी कार्यवाही


 मझौली ।

देश में फैल रहे संक्रमण रोग की रोकथाम के लिए एक बार पुनः प्रशासन को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है बता दें कि विगत दिनों आई सैंपलइन रिपोर्ट में जिले में 4 -5 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिलेभर का प्रशासन पुनः एक बार सख्त कार्यवाही कर फैल रहे संक्रमण रोग की रोकथाम करने में जुट गया है जिसके तहत 6 जुलाई 2020 को मझौली  बाजार के बीच नवागत तहसीलदार वीके पटेल एवं थाना प्रभारी राम सिंह पटेल की संयुक्त टीम द्वारा दोपहिया वाहनों में बिना मास्क के चलने वाले लोगों पर चलानी कार्यवाही करते हुए आने जाने वाले लोगों को संक्रमण रोग के बचाव के उपायों के सामान्य जानकारी से अवगत कराते हुए हमेशा मास्क एवं गमछे से मुख एवं नाक ढके होने की तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए समझाइश दी गई ।इस दौरान की गई चलानी कार्यवाही ने 30 लोगों से ₹6000 वसूली गई है । इस मैं दो-तीन प्रभावशाली शिक्षक भी प्रभावित हुए हैं इससे साफ जाहिर होता है कि विद्यालय शिक्षक इस संक्रमण रोग के प्रति कितना सजग हैं। वही लोगों से गांवों में जन जागरूकता लाकर संक्रमण रोग की रोकथाम में सहयोग करने की अपील की तहसीलदार व थाना प्रभारी द्वारा की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ